सरगुजा

आज अधिसूचना के प्रकाशन के साथ नामांकन होगा शुरू
11-Apr-2024 8:59 PM
आज अधिसूचना के प्रकाशन के साथ नामांकन होगा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,11 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी समय सारणी के अनुरूप 12 अप्रैल को निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन होगा। इसके बाद नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नाम निर्देशन की प्रक्रिया के बेहतर संपादन के लिए जिला कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों एवं आमजन के प्रवेश हेतु अलग-अलग मार्ग व्यवस्था निर्धारित की गई है।

कलेक्टरेट परिसर के मेन गेट से एंट्री रखी गई है। गेट नम्बर-01 घड़ी चौक की ओर से जिला कार्यालय के मुख्य द्वार वाली मार्ग से राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक तथा अन्य सदस्यगण प्रवेश करेंगे।

वहीं जिला कोर्ट मार्ग से गेट नम्बर 02 से अधिकारियों-कर्मचारियों की एंट्री रखी गई है। गेट नम्बर-02 गांधी स्टेडियम व सिविल कोर्ट की ओर आने-जाने वाली मार्ग की ओर से अधिकारी-कर्मचारी एवं आम जन प्रवेश करेंगे। मुख्य मार्ग से प्रवेश गेट तक आने में डबल बैरिकेडिंग लगाई गई है।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु कलेक्टर कोर्ट रूम को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष के रूप में निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। निर्वाचन लडऩे वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि 25 हजार रूपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 12,500 रूपए निर्धारित है।

गौरतलब है कि निर्वाचन समय सारणी के अनुसार 12 अप्रैल 2024 को अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन जमा की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 होगी। 20 अप्रैल को स्क्रूटनी की जाएगी तथा 22 अप्रैल तक नाम वापसी की जा सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news