सरगुजा

झीरम का सबूत जेब में रखने वाले भूपेश आज तक साक्ष्य नहीं दिए- प्रबोध मिंज
11-Apr-2024 9:00 PM
झीरम का सबूत जेब में रखने वाले भूपेश आज तक साक्ष्य नहीं दिए- प्रबोध मिंज

कहा लोकतांत्रिक तरीकों से परास्त होने के बाद कांग्रेसी बौखला कर षड्यंत्र रचने लगी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,11 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा चुनाव में अपशब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज किए जाने के विरोध में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने गुरुवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सरगुजा संभाग प्रभारी राजा पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक अखिलेश सोनी, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, त्रिलोक कपूर कुशवाहा तथा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता की मौजूदगी में संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता ली।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की तरफ से ऐसे बयान आ रहे हैं, जो किसी गंभीर साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है-जैसे कांग्रेस द्वारा हो रही साजिश के बारे में इनके नेताओं की जुबान पर आ जाती है।

उन्होंने कहा कि बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि कवासी जीतेगा- मोदी मरेगा। बयान की निंदा करते कहा-कवासी वैसे भी झीरम समेत अनेक मामलों में संदिग्ध रहे हैं। झीरम का सबूत भूपेश बघेल भी अपने जेब में होने की बात करते रहे हैं, जबकि आज तक उन्होंने साक्ष्य दिए नहीं।

आगे उन्होंने कहा कि इससे पहले राजनांदगाव में भूपेश बघेल की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष (पूर्व स्पीकर) चरण दास महंत ने कहा लाठी से मोदी का सर फोड़ दे, ऐसा सांसद चाहिए। मोदी को परेशान कर कर के चीन भेज देना चाहिए, जैसा बयान देने वाले कांग्रेसी अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं। शिव (डहरिया) केवल गाली दे सकते हैं मोदी को, जबकि भूपेश बघेल सर फोड़ सकते हैं।

तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत मोहला मानपुर के इसी हफ्ते गिरफ्तार नक्सली सूरजू टेकाम ने कांग्रेस विधायक के मंच पर रहते ही यह आह्वान किया था कि भाजपा के लिए वोट माँगने आने वालों को काट देना चाहिए और बाद में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या भी हुई वहाँ, यह सभी क्या कांग्रेस प्रायोजित है।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि पंजाब में मोदीजी के प्रवास के दौरान उन्हें घेर कर मार डालने की साजिश रची गयी थी जहां  प्रधानमंत्री जी बाल-बाल बचे थे।

हाल ही में एक अखबार ने यह रिपोर्ट की है कि नक्सली द्वारा बाकायदा कांग्रेस को वोट देने के लिए डराया धमकाया जा रहा है लोगों को। नहीं मानने पर हत्या करने की भी धमकी दी जा रही है।

उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के बयान न केवल पाकिस्तान, खालिस्तानी बल्कि नक्सलियों के जैसे हो रहे हैं और ये सभी कांग्रेसी एक ही भाषा बोल रहे हैं,  लोकतांत्रिक तरीकों से बुरी तरह परास्त होने के बाद कांग्रेसी अब बौखलाहट में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, इनके मंसूबों को जनता समझ चुकी है, हमें अधिक सावधान होने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मधुसूदन शुक्ला, मुरारीलाल बंसल, संतोष दास, रूपेश दुबे, सर्वेश तिवारी और दुर्गा शंकर दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news