सरगुजा

ट्रांसपोर्ट कम्पनी की आड़ में शराब तस्करी, 2 बंदी
11-Apr-2024 9:02 PM
ट्रांसपोर्ट कम्पनी की आड़ में शराब तस्करी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 अप्रैल। ट्रांसपोर्ट कम्पनी की आड़ में शराब की तस्करी कर अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 10 अप्रैल को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खरसिया चौक रायगढ़ रोड शगुन ट्रांसपोर्ट में दो युवक काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखे हंै।

सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मौक़े पर पहुंचकर संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। दोनों युवको द्वारा अपना नाम रजत शुक्ला एवं सौरभ सिंह दोनों निवासी अम्बिकापुर का होना बताये।

संदेहियों की तलाशी लेने पर रजत शुक्ला के कब्जे में रखे सफ़ेद बोरी से 2 बक्से में ऑफिसर चॉइस लिखा 180 मिलीग्राम का 48-48 नग कुल 96 नग अंग्रेजी शराब कुल 17 लीटर 280 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। साथ ही अन्य संदेही सौरभ सिंह के कब्जे में रखे प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर 3 भूरे बक्से में ऑफिसर चॉइस लिखा हुआ 180 मिलीग्राम का 48-48-48 नग कुल 144 नग कुल मात्रा 25 लीटर 920 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 180 मिलीग्राम के कुल 240 नग अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 43 लीटर 200 मिलीग्राम कुल किमती लगभग 36000/- रुपये जब्त किया गया।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर शगुन ट्रांसपोर्ट कम्पनी के माध्यम से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर स्थानीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news