सरगुजा

अकीदत के साथ मनाई ईद, ईदगाहों और मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज
11-Apr-2024 9:05 PM
अकीदत के साथ मनाई ईद, ईदगाहों और मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

मांगी अमन-चैन की दुआ, गले मिलकर दी मुबारकबाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 11अप्रैल। मुस्लिम समाज ने अकीदत के साथ ईद मनाई। ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में समाज के लोगों ने दो रकत ईद की नमाज अता की। इस दौरान समाज के लोगों ने अपने व परिवार की खुशहाली के साथ ही देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज पढऩे के साथ ही एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।

मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में एक माह तक समाज के लोग रोजा रखने के साथ ही इबादत में मशगूल रहे। रमजान में तरावीह की नमाज के साथ ही दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। वहीं समाज के लोगों द्वारा ईद को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थी। समाज द्वारा घरों की साफ सफाई के साथ ही जमकर खरीददारी की गई। बुधवार की शाम ईद का चांद नजर आते ही समाज के लोगों में खुशियां फैल गई।

 ईद की नमाज को लेकर गुरुवार सुबह से ही समाज के लोग ईदगाह व मस्जिदों की तरफ रवाना हुए थे। ईदगाह में सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान पेश ईमाम द्वारा समाज के लोगों को ईद के मौके पर गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगाने की सीख दी गई।

 ईद के मौके पर ईदगाह में मौलाना मुफ्ती अबरार आलम मिस्बाही द्वारा पढ़ाई गई। इसके साथ ही सदर रोड स्थित जामा मस्जिद में सुबह 9.30 बजे ईद की नमाज हाफिज व कारी असिमुद्दीन द्वारा, तकिया मजार स्थित मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8.30 बजे मौलाना मोईन व केंद्रीय जेल में सुबह 8.30 बजे मतलूब मंजर द्वारा ईद की दो रकत नमाज पढ़ाई गई। इसके साथ ही नाजमिया मस्जिद में मौलाना सगीर अहमद मिस्बाही द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गई।

ईद के मौके पर लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। समाज के लोगों अपने व परिवार के लिए तरक्की, खुशहाली के साथ ही देश में अमन चैन व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी व एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। ईद की नमाज को लेकर आज जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा भी ईदगाह व मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

इस दौरान अंजुमन कमेटी के सचिव इरफान सिद्दीकी, परवेज आलम, अफजाल अंसारी, अब्दुल लतीफ, याकूब खान, शकील अंसारी, गुलाम मोहम्मद आदि मौजूद थे।

ईद मिलन में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री

श्रम कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद द्वारा नगर के इंद्र वाटिका में आयोजित ईद मिलन के कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव शामिल हुए। उन्होंने सभी को गले मिलकर ईद की बधाई दी।

 ईद के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में  महापौर डॉ. अजय तिर्की, ननि सभापति अजय अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सांसद प्रत्याशी शशि सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, द्वितेंद्र मिश्रा, जेपी श्रीवास्तव, भारत सिंह सिसोदिया,हेमंत सिन्हा, अनूप मेहता, परमानंद तिवारी, मोहम्मद इस्लाम, रशीद अंसारी, आशीष वर्मा,रोमी सिदकी,निक्की खान, मोनू खान, बाबर इदरीशी सहित विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news