राजनांदगांव

कलेक्टर ने सभी दिलाई मतदान करने की शपथ
20-Apr-2024 3:04 PM
कलेक्टर ने सभी दिलाई मतदान करने की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
फिटनेस स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, तो वोट देश की मजबूती के लिए जरूरी है... इसके मद्देनजर शुक्रवार सुबह पुष्प वाटिका में सुबह स्वीप अंतर्गत फिट राजनांदगांव, फिट वोटर्स, गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुरूचि सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी को मतदान करने शपथ दिलाई। सभी ने विभिन्न गीतों पर व्यायाम एवं नृत्य किया तथा मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प लिया। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने हम सजग रहते हंै, उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरूरी है। उन्होंने सभी नागरिकों से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की तथा अपने आसपास, परिजनों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने प्रेरित करने कहा। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर बुशुबॉल, थेरा बैंड, हर्डल जम्प, जुंबा, म्यूजिकल डांस, एरोबिक्स जैसी गतिविधियों में सबने जमकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा काढ़ा वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा चना एवं मंूग तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा फल, केला, अंगूर का वितरण किया गया। इस अवसर पर मृणाल चौबे, अभिषेक गुप्ता, अभय जायसवाल, नागेश्वर लाल पाण्डेय, राजेश शर्मा, सौरभ मिश्रा, मनोज मरकाम, रणविजय सिंह, हेमंत तिवारी सहित पीटीएस के नव आरक्षक, साई हास्टल एवं खेलो इंडिया के खिलाड़ी, अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। जुम्बा डांस अमित आजमानी ने कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news