राजनांदगांव

रायपुर ओपन कराते स्पर्धा में गायत्री का शानदार प्रदर्शन
22-Apr-2024 2:34 PM
रायपुर ओपन कराते स्पर्धा में  गायत्री का शानदार प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल।
रायपुर के दिशा पब्लिक स्कूल में 13 व 14 अप्रैल को कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हमारी संस्था जेएलएम गायत्री विद्यापीठ के कराते खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। शाला के कराते प्रशिक्षक जयप्रकाश साहू ने उक्त स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पर्धा में कुल 500 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिसमें हमारी शाला के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण, 6 कांस्य तथा 6 कांस्य पदक प्राप्त करते कुल 24 पदकों पर कब्जा कर ओव्हरआल तीसरा स्थान प्राप्त कर शाला के साथ-साथ संस्कारधानी को भी गौरवान्वित किया।

खिलाडिय़ों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रार्थना सभा में प्राचार्य पिंकी खण्डेलवाल, प्रभारी प्राचार्य अमित उत्तलवार व उपप्राचार्य रश्मि ठाकुर के द्वारा खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र तथा मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है- स्वर्ण पदक विजेता- मौर्य रजक, अवनी खंडेलवाल, भव्य रजक, खुश चावड़ा, अदिती ठाकुर, रूद्र सराफ, योजस्व साहू, भावेश खरे, गौरव ठाकुर, सिद्धांत मूंदड़ा, सुहानी भिवगढेÞ व गोपिका चौहान। रजत पदक विजेता खिलाडिय़ों में याना खंडेलवाल, मोक्ष साहू, लावण्या वैष्णव, अदिती ठाकुर, सिद्धांत मूंदड़ा, आस्था कावरें रही। इसी प्रकार कांस्य पदक विजेता में वारीया टेम्बेकर, खुशाल जायसवाल, मोक्ष साहू, अथर्व साहू, रूद्र सराफ व रोशनी ठाकुर रही।

खिलाडिय़ों की इस शानदार उपलब्धि पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, संध्यादेवी सिंघल, सचिव गगन लड्ढा, सह-सचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकांत चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, रूपाली गांधी, प्रशासक अनिल बाजपेयी के साथ-साथ शाला के प्रभारी प्राचार्य अमित उत्तलवार, उपप्राचार्य रश्मि ठाकुर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news