राजनांदगांव

कांग्रेस ने युवाओं को किया उकसाने का काम - योगी
22-Apr-2024 3:20 PM
कांग्रेस ने युवाओं को किया उकसाने का काम - योगी

छत्तीसगढ़ में गुंजाना है ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस घोटाले का नाम है, कांग्रेस आतंकवाद का नाम है, कांग्रेस नक्सलवाद का नाम है। कांग्रेस ने युवाओं को आतंकवाद के नाम पर, उग्रवाद के नाम पर उकसाने का कार्य किया है। 

श्री योगी ने कहा कि 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं। पूरे देश के अंदर एक ही लहर है, एक ही आवाज है, फिर एक बार मोदी सरकार। इसी आवाज को छत्तीसगढ़ में भी हमें गुंजाना है, जो लोग जातिवाद के नाम पर और अन्य आधार पर यहां लोगों को बांटना चाहते हैं, उनको दरकिनार करिए। मुख्यमंत्री श्री योगी रविवार को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के ग्राम कुमरदा में भारतीय जनता पार्टी की महती चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त कर प्रभु श्रीरामलला का फिर से अयोध्या में आगमन हुआ है। क्या यह काम कांग्रेस के लोग कर पाते/ जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था तो उन्होंने इसी छत्तीसगढ़ की तरफ रुख किया, क्योंकि ननिहाल नजदीक था। 

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि जब भी अवसर मिला, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पूरी तरह लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा। भाजपा की सरकारों ने डॉ. सिंह की सरकार रही हो, चाहे वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हो, यहां के गरीबों,  पिछड़ों व वनवासी आदिवासियों एवं उनके सम्मानजनक स्थान के लिए कार्य किया। 

श्री योगी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा है यानी  जिनके ऊपर पहले से ही शराब, कोयला, पब्लिक सर्विस कमीशन, डीएमएफ, गौठान और महादेव एप के घोटालों का आरोप है और फिर भी पूरी ठसक के साथ चुनाव लडऩे का दुस्साहस कर रहा है, इसका मतलब यह है कि वह यह मानकर चलता है कि हम कितना भी बड़ा अपराध करेंगे तो हम लोग समाज की आंखों में धूल झोंककर सत्ता पा लेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। 

श्री योगी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम करके धारा 370 समाप्त की गई तो तीन तलाक की कुप्रथा को भी सदैव के लिए समाप्त किया गया। कांग्रेस गरीबों को फ्री में राशन नहीं देती, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं करती, नक्सलवाद की समस्या का समाधान नहीं करती, कांग्रेस लोगों को सुरक्षा नहीं देती। कांग्रेस सिर्फ समस्या देती है और भाजपा समाधन का नाम है। मोदी को आपने दो कार्यकाल दिए हैं, तीसरा कार्यकाल भी उन्हें आप दें यही निवेदन करने हम आपके पास पहुंच रहे हैं। भाजपा ने मोदी के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में  संतोष पांडे को फिर अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है। 26 अप्रैल को चुनाव होंगे, उसमें आप सबको संतोष पांडे को मोदी का प्रतिनिधि बनाकर संसद भेजना है।

कांग्रेस केवल 225 सीटों पर लड़ रही है चुनाव 
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते कहा कि देश में सरकार बनाने के लिए 272 सांसदों की आवश्यकता होती है और कांग्रेस पार्टी लगभग सवा दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस सरकार कैसे बनाएगी और अब जिनकी सरकार नहीं बनेगी, उनके घोषणा पत्र का भी क्या महत्व है? आगामी 26 अप्रैल को कमल के निशान में बटन दबाकर के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील श्री शर्मा ने करते कहा कि नरेंद्र मोदी को जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत देश की सामथ्र्य का डंका बजाया है, तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाएं।

मोदी को मजबूत बनाने नांदगांव लोस बनाए रिकार्ड - पांडे
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने कहा कि आज पूरा देश मोदी जो को प्रधानमंत्री बनाने अपना योगदान दे रहा है। राजनांदगांव लोकसभा भी इसमें अधिकतम वोट मोदी को देकर रिकॉर्ड कायम करे। श्री पांडे ने कहा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने जो कम समय में काम किया है वह ऐतिहासिक है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news