सारंगढ़-बिलाईगढ़

चुनाव कार्य में लगी गाड़ी नाले में कर्मी सुरक्षित
17-Apr-2024 7:02 PM
चुनाव कार्य में लगी गाड़ी नाले में कर्मी सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 अप्रैल। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कार्यरत निर्वाचन दल का वाहन मंगलवार की शाम को पुटका नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के निर्वाचन कार्यालय में अधिग्रहित था।

वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी स्थल पर पहुंचे। गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं आई। सभी स्वस्थ हैं।

चुनाव दल अपनी ड्यूटी के दौरान दानसरा बैरियर चेक करने के लिए सारंगढ़ से जा रहा था, जो अशोका पब्लिक स्कूल के पास नाला के उस पार सामने से आ रहे ट्रक को देखते हुए रोकने की कोशिश की गई लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर नाला में गिर गई।

माइनिंग विभाग के श्री नंद के द्वारा गिरे हुए गाड़ी को उठाने के लिए जेसीबी की व्यवस्था की गई। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर सीजी 12 बी एल 5661 है। वाहन चालक का नाम विशाल निराला है।

निर्वाचन दल में एफएसटी टीम के अशोक दासन, वीएसटी टीम से मनधर प्रसाद सिदार एवं अनुबंधित कैमरामैन इस वाहन में सवार थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news