राजनांदगांव

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ...
23-Apr-2024 1:29 PM
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ...

मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, जयंती पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
रामभक्त हनुमान की जयंती पर मंगलवार को मंदिरों में जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा। सुबह से ही भगवान राम के अनुयायी हनुमान के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भक्तों ने आज पूरा दिन धार्मिक क्रियाकलापों में गुजारा। परिवार समेत लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर हनुमान का दर्शन किया। उन्हें शत-शत नमन करते हुए भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। 

इधर जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को हनुमान जयंती समिति द्वारा दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई। आयोजन समिति के झम्मन देवांगन और राजेन्द्र यादव ने जयंती के खास अवसर पर लोगों से रैली के अलावा शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की। 

हनुमान जयंती समिति की ओर से काफी तैयारी की गई। फलस्वरूप  मंगलवार को शहर में भगवान हनुमान की स्तुतिगान में लीन रहा। हर तबके ने पूजा-अर्चना के जरिये अपने धार्मिक आस्था का परिचय दिया। 

आज शहर के अलग-अलग इलाकों के मंदिरों में हनुमान के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों ने भजन-कीर्तन किए। मंदिरों को सजाया गया। दिनभर मंदिरों में पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना के साथ आरती की गई। इस बीच आज दोपहर बाद शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 

शोभायात्रा की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। एक निर्धारित रूट तय किया गया है। हनुमान जन्मोत्सव को परंपरागत रूप से मनाने के लिए घरों से लेकर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news