राजनांदगांव

कल शाम थमेगा चुनावी शोर, 25 को घर-घर जनसंपर्क
23-Apr-2024 3:25 PM
कल शाम थमेगा चुनावी शोर,  25 को घर-घर जनसंपर्क

भूपेश का गांवों में धुआंधार दौरा, संतोष भी पीछे नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार शाम को चुनावी शोर थम जाएगा। मतदान से 36 घंटे पूर्व प्रचार समाप्त हो जाएगा।  26 अप्रैल को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा पूरी ताकत के साथ प्रचार समाप्त करने पर दमखम लगा रही है।

राजनीतिक तौर पर यह चुनाव काफी दिलचस्प है। कल देर शाम को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद 25 अप्रैल को प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क करेंगे।

इधर, गांवों में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल धुआंधार दौरा कर रहे हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के संतोष पांडे भी प्रचार और सभाओं के जरिये पीछे नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री की रोजाना 25 से 30 गांवों में सभाएं और जनसंपर्क हो रही है, वहीं भाजपा भी प्रचार के मामले में सुस्त नहीं है। राजनीतिक तौर पर दोनों पार्टी के लिए यह चुनाव बेहद प्रतिष्ठित है।

चुनाव में दोनों दल एक-दूसरे को मात देने के लिए आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कई राजनीतिक हथकंडे भी अपना रहे हैं। भूपेश बघेल ने सांसद संतोष पांडे की निष्क्रियता को आधार बनाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की है।

भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम बघेल के मुख्यमंत्रित्वकाल में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है। चुनावी सभाओं में दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।

ज्ञात हो कि राजनंादगांव लोकसभा के 8 विधानसभा में से 5 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। बघेल विधानसभा में मिले नतीजों को पुन: दोहराने की उम्मीद लगाए हुए हैं। जबकि भाजपा मोदी सरकार की गारंटी और राज्य सरकार की योजनाओं के दम पर दोबारा सीट पर काबिज होने के लिए पसीना बहा रही है।

मोहला-मानपुर में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान

 इधर, मोहला-मानपुर में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान की समय-सीमा तय की गई है। वहीं पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी के लिए सुबह 7 से 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कुल 2330 मतदान केंद्र हैं। कुल 18 लाख मतदाता राजनीतिक दलों की किस्मत तय करेंगे। आगामी 26 अप्रैल को मतदान के लिए युवा मतदाताओं में खासा उत्साह है। प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news