राजनांदगांव

शत-प्रतिशत मतदान कराने स्वच्छता दीदीयों ने कसी कमर
23-Apr-2024 3:30 PM
शत-प्रतिशत मतदान कराने स्वच्छता दीदीयों ने कसी कमर

 वार्डों में शत-प्रतिशत मतदान करने कर रही अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन के लिए नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने 26 अपै्रल को मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने निगम की स्वच्छता दीदीयां एवं राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन की सामुदायिक संगठक व महिला समूह घर-घर जाकर संदेश दे रही है। निगम की स्वच्छता दीदी एवं सामुदायिक संगठक राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के कम मतदान वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन घर-घर पहुंचकर नागरिकों को मतदान करने शपथ पत्र भराकर प्रेरित कर रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में निगम की स्वच्छता दीदी एवं सामुदायिक संगठक कम मतदान वाले क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान कराने कमान संभाली है।

आयुक्त गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में निगम सीमाक्षेत्र के कम मतदान वाले लगभग क्षेत्रों ममता नगर, तुलसीपुर, वर्धमान नगर, स्टेशनपारा, रेल्वे कालोनी, टांकापारा, शंकरपुर, मुदलियार कालोनी, बल्देवबाग, न्यू सिविल लाईन, महेन्द्र नगर, प्रताप नगर, कलारपारा, हमालपारा, गोलबाजार, जूनीहटरी, दीवानपारा, सोनारपारा, ब्राम्हणपारा, गौशालापारा, ठेठवार पारा, हीरामोती लाईन, बांसपाई पारा, चौखडिया पारा, ठेठवार पारा, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, सदर बाजार, गंज लाईन, कैलाश नगर, केशरनगर कंचनबाग आदि क्षेत्रों में जहां एक ओर स्वच्छता दीदीयॉ कचरा संग्रहण के साथ-साथ 26 अपै्रल को शत-प्रतिशत मतदान करने अपील कर रही है। वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सामुदायिक संगठक अपने कार्यो के साथ-साथ नागरिकों को मतदान करने शपथ दिलाकर शपथ पत्र भरवा रहे है।  आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि इनसे प्रेरित होकर राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन से जुड़ी महिला समूहों द्वारा मतदाता शपथ भी ली जा रही है। उनके द्वारा लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने शपथ ली जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news