राजनांदगांव

आयुक्त ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
23-Apr-2024 3:31 PM
आयुक्त ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 चुनाव के लिए राजनांदगांव लोकसभा हेतु सुचारू मतदान के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सोमवार को निगम सीमा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने कार्यपालन अभियंता एवं तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया।

आयुक्त गुप्ता मतदान केन्द्र महेश्वरी भवन, भरकापारा स्कूल, चिखली स्कूल, नया व पुराना ढाबा स्कूल, मोतीपुर स्कूल एवं नवागांव स्कूल का जायजा लेकर तकनीकी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने प्रभारित वार्डों के मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि जहां रैम्प नहीं है, वहां  रैम्प बनवाए। इसके अलावा बिजली, पानी तथा कुर्सी टेबल की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसका विशेष ध्यान रखे, मतदान केन्द्र क्र., मतदाता संख्या आदि का स्पष्ट लेखन हो, गर्मी को ध्यान में रखते स्कूल मैदान में टेंट लगाएं। साथ ही मतदाता सहायता केन्द्र तथा संगवारी मतदान केन्द्र में भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों के आसपास साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किए।

 सड़े-गले खाद्य पदार्थों का नहीं करें बिक्री - आयुक्त

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सोमवार को वार्ड नं. 26 और 27 में पैदल भ्रमण कर गोलबाजार क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर बाजार में प्रतिदिन साफाई रखने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने समझाईश संबंधित अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य को देख जल्द पूर्ण कराने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

आयुक्त श्री गुप्ता गोल बाजार, गुडाखू लाईन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सफाई  देख स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि बाजार भीड़भाड वाला क्षेत्र है, इसे ध्यान में रखते विशेष रूप से सफाई कराया जाए, सभी कर्मचारी प्रतिदिन समय पर उपस्थित रहे तथा मेडिकल अवकाश पर रहने वाले सफाईकर्मी की मेडिकल बोर्ड से जॉच उपरांत ही अवकाश स्वीकृति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सब्जी पसरा वाले से झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने समझाईश दे। फल व मछली पसरा वालों को सफाई रखने, दुकान व्यवस्थित रखने व सड़े-गले खाद्य पदार्थो का विक्रय नहीं करने समझाईश दें।

आयुक्त श्री गुप्ता निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान गोल बाजार में हाईटेक शौचालय निर्माण के लिए खुले रूप में शौचालय निर्माण करने ड्राईंग डिजाईन तैयार कर चुनाव के बाद काम शुरू करने कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने गुडाखू लाईन में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ सभी निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news