राजनांदगांव

पूर्व प्रशासक नवाज ने 76 लाख का किया घोटाला - सचिन
23-Apr-2024 3:33 PM
पूर्व प्रशासक नवाज ने 76 लाख  का किया घोटाला - सचिन

 नवाज खान पर वित्तीय गड़बडियां कर बैंक को दिवालिया करने के गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने पूर्व प्रशासक नवाज खान पर वित्तीय गड़बड़ी कर साजिश के तहत बैंक को दिवालिया बनाने का आरोप लगाया है। बैंक की राशि का इस्तेमाल अवैधानिक तरीके से किया गया। जिसमें कांग्रेस सरकार की सभाएं, रैली और आला नेताओं के स्वागत सत्कार में रुपए खर्च करने का आरोप है। बैंक अध्यक्ष बघेल ने तकरीबन 76 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

सोमवार को पत्रकारवार्ता में बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में प्रशासक नियुक्ति होते ही नवाज ने अपने शपथ ग्रहण के नाम पर तीन लाख रूपए खर्च कर दिए। बैंक में अपने साले सहित 55 लोगों को करोड़ों का लेनदेन कर नियुक्ति कर दी गई। उनके वेतन के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपए का भुगतान कर बैंक की साख को नुकसान पहुंचाया गया। विधानसभा में मामला उठने के बाद सभी 55 अनियमित कर्मचारियों को हटा दिया गया। इसके अलावा भरेंगांव में किसान सम्मेलन के नाम पर 13 लाख रुपए, ठेकवा में कांग्रेस के अध्यक्ष खडग़े की सभा के नाम पर 10 लाख का खर्च बैंक द्वारा कराया गया। दिल्ली में संगोष्ठी के नाम पर अपने चहेते 12 लोगों को हवाई यात्रा कराई गई और उनके खाने-पीने और ठहरने के नाम पर तीन लाख रुपए खर्च किए गए। मई-जून 2023 में गन्ना खेती का प्रलोभन देकर किसानों को लगभग 200 चार पहिया वाहनों से डोंगरगढ़ से कवर्धा ले गए। जिसमें भी बैंक के लाखों रुपए का खर्च किया गया। कबीरधाम जिले में बैंक की तीन शाखाएं खोलने के नाम पर 28 लाख रुपए खर्च किए गए । तेलंगाना राज्य के किसानों की आवभगत में 10 लाख रुपए खर्च किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news