कोण्डागांव

राम मंदिर जीर्णोद्धार में तेजी प्रतिमाओं का स्थल परिवर्तित
24-Apr-2024 10:26 PM
राम मंदिर जीर्णोद्धार में तेजी प्रतिमाओं का स्थल परिवर्तित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के जय स्तंभ चौक के पास राम भक्तों के माध्यम से प्रभु श्री राम, सीता व लक्ष्मण प्रतिमा स्थापित कर राम मंदिर का निर्माण किया गया था। 14 मई 1964 को प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर का शुभारंभ किया गया। समय के साथ मंदिर भवन का स्थिति जर्जर हो जाने पर अब फिर से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर नवनिर्माण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज राम सीता लक्ष्मण समेत मंदिर में स्थापित महादेव शिवलिंग और मां दुर्गा की प्रतिमा का अस्थाई रूप से स्थान परिवर्तित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान मंदिर निर्माण व उससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को मंदिर के सदस्यों व पदाधिकारी ने ‘छत्तीसगढ़’से चर्चा करते हुए सार्वजनिक किया।

बताया कि 14 मई 1964 के दिन कोण्डागांव नगर के जयस्तंभ चौक के पास राम मंदिर की स्थापना की गई। लगभग 60 वर्षों में मंदिर की स्थिति जर्जर हो गई। अब राम मंदिर समिति और राम भक्तों के द्वारा नए परिवेश में मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया। मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी बीच अब मंदिर में स्थित भगवान श्री राम, मां जानकी व भैया लक्ष्मण के गर्भगृह तक निर्माण कार्य पहुंच चुका है। ऐसे में 24 अप्रैल को प्रतिमा स्थल परिवर्तित किया गया। स्थल परिवर्तित करते हुए यहां हवन पूजन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news