कोण्डागांव

नक्सल हिंसा से पीडि़त परिजनों से चर्चा, सुविधाओं की दी जानकारी
02-May-2024 9:25 PM
 नक्सल हिंसा से पीडि़त परिजनों से चर्चा,  सुविधाओं की दी जानकारी

  पुनर्वास नीति की समीक्षा बैठक  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 मई। पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों की आपसी समन्वय से पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुनर्वास नीति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में नक्सल हिंसा से पीडि़त परिजनों को शामिल कर उनसे विशेष चर्चा की गई तथा परिजनों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत् प्रदाय सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया एवं नक्सल हिंसा से पीडि़त परिजनों के पात्र हितग्राहियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत प्रदाय शासकीय नौकरी व अन्य सुविधाएं प्रदाय किये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त कर हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु समझाईश दी गई है। 

नक्सल हिंसा से पीडि़त हितग्राहियों का प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया जाएगा, जिससे हितग्राहियों को पुनर्वास नीति के तहत् सुविधाएं प्रदाय की जा सके। 

इस दौरान सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कोण्डागांव, लक्ष्मण सिंह पोटाई, उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी/बस्तर फाईटर्स) कोण्डागांव, डॉ. रेशमा खान, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा जिला कोण्डागांव, भुनेश्वर नाग, प्रभारी नक्सल सेल, अनुराग सिन्हा, मण्डल संयोजक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा जिला कोण्डागांव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news