कोण्डागांव

डीएफओ ने किया प्याऊ घर का उद्घाटन
30-Apr-2024 10:12 PM
डीएफओ ने किया प्याऊ घर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 30 अप्रैल। इस वर्ष अप्रैल के आते ही कोंडागांव नगर में पानी की किल्लत प्रारंभ हो गई है। डीएफओ ने वन विभाग के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्याऊ प्रारंभ किया।

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष नगर पालिका के नेतृत्व में गर्मी के आते ही प्रत्येक वार्ड में प्याऊ पीने के पानी की व्यवस्था की जाती थी, परंतु इस वर्ष नगर पालिका द्वारा कोई भी स्थान पर पीने के पानी हेतु कोई प्याऊ घर स्थापित नहीं की गई है। कोंडागांव नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरती है। नया बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड जगदलपुर नाका से रायपुर नाका, उमरकोट नाका नारायणपुर चौक मर्दापाल चौक तक कोई व्यवस्था नहीं है।

राष्ट्रीय मार्ग से मेन रोड तक,सीआरपीएफ बटालियन, कलेक्टर बंगला, तहसील कार्यालय, युवा मोर्चा, वन विभाग व समाजसेवी संस्था द्वारा प्याऊ प्रारंभ किया गया।

 29 अप्रैल को दक्षिण वन मंडल अधिकारी रमेश कुमार जांगड़े व कोंडागांव परिक्षेत्र अधिकारी बी रामा राव ने वन विभाग के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्याऊ घर का उद्घाटन किया, जहां जल वितरण हेतु दो अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जिसके आसपास से भेलवापदरा, जामपदर, फॉरेस्ट कॉलोनी मोहल्ला व राहगीरों को पीने के पानी प्राप्त होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news