कोण्डागांव

महिला सुरक्षा व जागरूकता अभिव्यक्ति एप के बारे में दी जानकारी
05-May-2024 9:20 PM
महिला सुरक्षा व जागरूकता अभिव्यक्ति एप के बारे में दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 मई।
रविवार को येदुवेल्ली अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देश व रूपेश कुमार डांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं रूपेश सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में थाना अनंतपुर द्वारा छात्र-छात्राओं और महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु तथा होने वाले घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति नारी सम्मान में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। 

थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के द्वारा अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने तैयार किया है। दावा है कि अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी एप 

एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है। बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी एप के जरिए महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कर सकेगी।

अनंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने अभिव्यक्ति एप इस्तेमाल करने के बारे में ग्राम बीजापुर की महिलाओं और लड़कियों को जानकारी देते हुए सबसे पहले प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना होगा। एप साइन इन और मोबाइल नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी आएगा। ओटीपी से एप वेरीफाई होगा। डाउनलोड करने के बाद महिलाएं और लड़कियां कभी भी एप के माध्यम से शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं। 

थाना प्रभारी ने महिलाओं और लड़कियों को सुझाव दिया कि आने जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर यह एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए। पुलिस हर संभव जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। 

इस दौरान थाना अनंतपुर के थाना प्रभारी , प्र आर. भावेश,आरक्षक लक्ष्मी बघेल, पैरा लीगल वालंटियर सुप्रिया शील और ग्रामीण महिला व लड़कियां उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news