कोण्डागांव

स्ट्रांग रुम सील, तीन स्तरीय सुरक्षा के दायरे में
27-Apr-2024 10:31 PM
 स्ट्रांग रुम सील, तीन स्तरीय सुरक्षा के दायरे में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र के तहत केशकाल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए उपयोग में लाई गई मतदान सामग्री को शुक्रवार को देर रात स्ट्रांग रुम में सील कर दिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार सहित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहीद गुण्डाधूर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में स्थित भवन में मतदान सामग्री को सील कर दिया गया।

इस दौरान कलेक्टर श्री दुदावत ने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरा परिसर तीन स्तरीय सुरक्षा के दायरे में है। यहां कमरों में रखे गए मतदान सामग्री रखने के लिए उपयोग में लाए गए कक्षों के साथ ही पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा इसके अवलोकन के लिए महाविद्यालय के द्वार पर स्क्रीन लगाई गई है। अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि लगातार उस पर नजर रख सकते हैं।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चाली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय उरांव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news