कोण्डागांव

छुट्टियों में घर आए फौजी जवानों ने दिया नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण
26-Apr-2024 10:25 PM
छुट्टियों में घर आए फौजी जवानों ने दिया नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 अप्रैल। भारतीय थल सेना के राष्ट्रीय राइफल में पदस्थ सिपाही हरीश कोर्राम निवासी जैतपुरी और आर्टिलरी में पदस्थ सिपाही कलिंनदर पोयाम निवासी बड़े भीरावंड छुट्टियों के दौरान अपने गृहग्राम आये हुए थे।

इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में  पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर प्रतिदिन बच्चों को अग्निवीर और जिला पुलिस बल में चयनित होने के नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विकास नगर स्टेडियम पहुंचते थे।

 अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने  बताया कि कोंडागांव जिला मे लगभग 500 से ज्यादा जवान भारतीय थल सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जब वे छुट्टियों के दौरान अपने घर आते हैं तो जिन ब्लॉक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहां पहुंचकर युवाओं को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

26 अप्रैल को छुट्टियां खत्म होने पर सिपाही हरीश कोर्राम और सिपाही कलिंनदर पोयाम को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, सेवारत सैनिक उमेंद्र मरकाम, सेवारत सैनिक घिना नेताम, सेवारत सैनिक शिवनाथ यादव और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 300 युवक एवं युवतियां मौजूद रहे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news