कोण्डागांव

बस स्टैंड में वाटर एटीएम बंद, पानी की बोतल खरीद रहे यात्री
05-May-2024 9:24 PM
बस स्टैंड में वाटर एटीएम बंद, पानी की बोतल खरीद रहे यात्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 मई।
नगर के हृदय स्थल में स्थित बस स्टैंड में राहगीर पीने की पानी 25 से 30 रुपए में खरीदने को मजबूर हैं।

मई के पहले सप्ताह में इलाके का दिन का तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस छू रहा है। बस स्टैंड में पियाऊ का कोई साधन नहीं है। नगर पालिका द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है, 10 लाख रुपए की लागत से प्रोजेक्ट वाटर एटीएम स्थापित तो है पर बंद पड़ी है जिसका कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है।

पूर्व में यात्री प्रतीक्षालय में स्व.बिदावी बाई के नाम से महिला मंडल द्वारा ठंडा जल हेतु वाटर कूलर चालू किया गया था, वहां प्राइवेट बुकिंग ऑफिस को नगर पालिका के द्वारा किराए में दिया गया है। 
 
कोंडागांव नगर के प्रत्येक वार्ड में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पूर्व में पीने के पानी हेतु स्टॉल लगाई जाती थी, वह भी इस वर्ष किसी भी वार्ड में पियाऊ नहीं लगाई गई है।  वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग, नया बस स्टैंड, जिला अस्पताल, जगदलपुर नाका,मर्दापाल चौक, उमरकोट नाका, रायपुर नाका तक कहीं न नल है, न ही पीने का स्टाल है। इसी तरह नगर पालिका द्वारा प्रत्येक घरों में सुबह शाम जल दी जाती थी,वह जल सप्लाई मात्र एक घंटा प्रात: काल दिया जाता है। जल की समस्या से नागरिकों का आक्रोश स्थानीय पार्षदों पर बरस रहा है।  पार्षदों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि जल की समस्या के निदान हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कहा जाता है कि 4 जून तक आचार संहिता लागू है। मैं किसी जनप्रतिनिधि से नहीं मिलना चाहता, न बात करूंगा, कह कर भगा दिया जाता है।

पार्षदों ने आगे बताया कि बस्तर लोकसभा का मतदान 19 अप्रैल को दो सप्ताह हो गया है, जबकि मूलभूत समस्या आचार संहिता के दायरे में नहीं आती, उसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news