बेमेतरा

प्रेक्षकों ने ली एफएसटी और एसएसटी दल की बैठक
29-Apr-2024 9:58 PM
प्रेक्षकों ने ली एफएसटी और एसएसटी दल की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अप्रैल। व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी पटन्नाशेट्टी और पुलिस प्रेक्षक अनुपम शर्मा ने शनिवा करे यहां कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र 7 दुर्ग अन्तर्गत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के लिए गठित उडऩ दस्ता (एफएसटी) और स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू सहित दल के सदस्य सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में चुनावी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए उचित उपायों पर चर्चा की गई। व्यापक निगरानी के बारे में भी चर्चा की गई। इस संदर्भ में एफएसटी और एसएसटी द्वारा कठिनाइयों के समाधान पर भी चर्चा हुई। इससे लोकतंत्र के शुद्धता और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता का संरक्षण सुनिश्चित होगी। एफएसटी ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की तैयारियों को मजबूत करने निर्देश दिये। जबकि एसएसटी ने निगरानी सुनिश्चित करने के लिए नए तकनीकी उपायों उपयोग करने पर जोर दिया। इसके अलावा प्रेक्षकों ने निर्वाचन अवधि के दौरान सभी मामले को गंभीरता से लिया जाये। चेक पाइंट पर सतर्कता बरतने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये। अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और कार्रवाई करने कहा। व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना ने अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई करने कहा।

अतिरिक्त बैलेट यूनिटों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेंण्डमाईजेशन

लोकसभा निर्वाचन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 7 दुर्ग के 3 विधानसभा साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ के लिए जिला महासमुंद एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से प्राप्त 102 बैलेट यूनिट एवं जिले में उपलब्ध शेष 903 प्रथम चरण में चेक बैलेट यूनिट, कुल 1005 बैलेट यूनिटों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेंण्डमाईजेशन शनिवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में कलेक्टर रणवीर शर्मा और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष निर्वाचन आयोग के सॉटवेयर से किया गया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार साहू भी उपस्थित थे।

डीआईओ रोहित चन्द्रवंशी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूर्ण की। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुडू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news