बस्तर

वनवे से गलियों में यातायात का दबाव बढ़ा- पब्लिक वॉइस
04-May-2024 10:44 PM
वनवे से गलियों में यातायात का दबाव बढ़ा- पब्लिक वॉइस

जगदलपुर, 4 मई। जिला प्रशासन बस्तर के निर्देश पर यातायात विभाग ने शहर के दो व्यस्तम मार्गों को वनवे किया है। चांदनी चौक से सर्किट हॉउस और एस. बी.आई रोड को वनवे किया गया है। इस नई व्यवस्था से आमजनमानस को काफी परेशानी हो रही है।

जहाँ एकतरफ लोग परेशान हो रही है, वहीं दूसरी ओर शराब दुकान के सामने बेधडक़ और बेपरवाह भीड़ शासन के निर्णय को ढेंगा दिखा रही है, इस विषय पर क्षेत्र की सक्रिय सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस जो कि लगातार शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर आंदोलनरत रही है।

 पब्लिक वाइस के संस्थापक सदस्य रोहित सिंह आर्य ने कहा कि प्रशासन का वनवे करने का निर्णय कितना सही या गलत है यह दो दिनों में ही लोगों को हो रही समस्या से पता चल गया है। उक्त सडक़ में अति ट्रैफिक का दबाव चांदनी चौक एस बी आई मार्ग के पास स्थित शराब दुकान की वजह से है। सबसे ज्यादा जाम उक्त स्थल में ही लगता है।

श्री आर्य ने आगे कहा कि प्रशासन यदि जनता के हित मे फैसले ले रही है तो सर्व प्रथम उन्हें शराब दुकान को अन्यत्र स्थानन्तरित करना चाहिये तभी कुछ सकारात्मक परिणाम निकलेगा। उन्होंने आगे कहा जनाक्रोश को देखते हुये जल्द शराब दुकान के सामने पुन: प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्षों से शराब दुकान को हटाने की मांग लोगों एवं अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है पर इस ओर अबतक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है। पब्लिक वॉइस की एक बड़ी मुहिम जिसपर निगम सत्तापक्ष एवं विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने शराब दुकान को हटाने के लिये हस्ताक्षित समर्थन दिया था बावजूद इसके जनमानस के इच्छानुरूप निर्णय नहीं ले पाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।जगदलपुर, 4 मई। जिला प्रशासन बस्तर के निर्देश पर यातायात विभाग ने शहर के दो व्यस्तम मार्गों को वनवे किया है। चांदनी चौक से सर्किट हॉउस और एस. बी.आई रोड को वनवे किया गया है। इस नई व्यवस्था से आमजनमानस को काफी परेशानी हो रही है।

जहाँ एकतरफ लोग परेशान हो रही है, वहीं दूसरी ओर शराब दुकान के सामने बेधडक़ और बेपरवाह भीड़ शासन के निर्णय को ढेंगा दिखा रही है, इस विषय पर क्षेत्र की सक्रिय सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस जो कि लगातार शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर आंदोलनरत रही है।

 पब्लिक वाइस के संस्थापक सदस्य रोहित सिंह आर्य ने कहा कि प्रशासन का वनवे करने का निर्णय कितना सही या गलत है यह दो दिनों में ही लोगों को हो रही समस्या से पता चल गया है। उक्त सडक़ में अति ट्रैफिक का दबाव चांदनी चौक एस बी आई मार्ग के पास स्थित शराब दुकान की वजह से है। सबसे ज्यादा जाम उक्त स्थल में ही लगता है।

श्री आर्य ने आगे कहा कि प्रशासन यदि जनता के हित मे फैसले ले रही है तो सर्व प्रथम उन्हें शराब दुकान को अन्यत्र स्थानन्तरित करना चाहिये तभी कुछ सकारात्मक परिणाम निकलेगा। उन्होंने आगे कहा जनाक्रोश को देखते हुये जल्द शराब दुकान के सामने पुन: प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्षों से शराब दुकान को हटाने की मांग लोगों एवं अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है पर इस ओर अबतक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है। पब्लिक वॉइस की एक बड़ी मुहिम जिसपर निगम सत्तापक्ष एवं विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने शराब दुकान को हटाने के लिये हस्ताक्षित समर्थन दिया था बावजूद इसके जनमानस के इच्छानुरूप निर्णय नहीं ले पाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news