बस्तर

लगातार निगरानी और कारोबारियों के सहयोग से संजय बाजार की सफाई व्यवस्था में सुधार
04-May-2024 10:49 PM
लगातार निगरानी और कारोबारियों के सहयोग से संजय बाजार की सफाई व्यवस्था में सुधार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 मई। नगर पालिका निगम के द्वारा जगदलपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार कार्य करते हुए शहर के जनमानस से कचरे को नाली एवं सडक़ों में ना फेंकने की अपील भी कर रहे हैं साथ ही निगम आयुक्त  हरेश मंडावी के निर्देश पर सफाई विभाग के साथ शहर में मॉनिटरिंग के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी अलग-अलग स्थान पर मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ ही निगम प्रशासन शहर के मुख्यत: संजय मार्केट में बाजार को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं आयुक्त हरेश मंडावी कर रहे हैं ,जिनके द्वारा प्रतिदिन प्रात: काल एवं रात्रि में बाजार परिसर पहुंच बाजार की साफ सफाई की निरीक्षण कर रहे हैं।

 आयुक्त हरेश मंडावी ने विगत दिनों संजय बाजार के व्यापारियों की कचरा प्रबंधन को लेकर बैठक आहूत की गई थी, जिसमें व्यापारियों से कहा गया था कि बाजार का कचरा नगर निगम के वाहनों में डालें सब्जी सड़े गले फल ,मटन मछली चिकन मार्केट के अवशेष को कहीं भी ना फेंक कर निगम के वहां में डालें, इसके पश्चात निगम प्रशासन ने संजय मार्केट में हाई मास्क लाईट के नीचे चार वाहन खड़ा किया जा रहा है, जिसमें सब्जी विक्रेता अपने कचरे को इन वाहनों में डालने के लिए प्रेरित किया गया है, जिसमें दुकानदारों के द्वारा अपने दुकानों का कचरा इन वाहनों में डाला जा रहा है, साथ ही रात्रि इन सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने प्रतिदिन आयुक्त श्री मंडावी अपने टीम के साथ पूरे बाजार परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हंै।

इसके पूर्व महिला समृद्धि बाजार के सामने कचरे का ढेर देखने को मिलता था, इस प्रयोग से अब उक्त स्थल पर पूरी तरह साफ सफाई व स्वच्छ दिखाई देता है, वही चिकन मटन व मछली मार्केट के लिए उनके अवशेष के लिए एक ऑटो को खड़ा किया जा रहा है, जिसमें वह चिकन मटन मछली का अवशेष उसे वहां में डाल सके, इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए मॉनिटरिंग करने के लिए निगम सफाई विभाग एवं राजस्व विभाग के टीम का भी गठन किया गया है, कुछ लोगों के द्वारा कचरा फेंकने पर अमले के द्वारा जमाने की कार्रवाई भी किया गया।

जिनके द्वारा कचरे को बाजार में कहीं भी फेंकने पर निगम द्वारा जुर्माना की कार्रवाई भी की जा रही है।

आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि संजय बाजार की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए लगातार निगम प्रशासन प्रयासरत है ,जिसके लिए पौनी पसारी के पीछे पार्किंग स्थल का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए वर्तमान में संजय बाजार में सडें गले सब्जी अवशेष एवं कचरे को कहीं भी अन्यत्र ना फेंकने कि दुकानदारों से अपील की गई है साथ ही निगम प्रशासन द्वारा संजय बाजार में वाहन की व्यवस्था की गई है, जिसमें व्यापारी अपना कचरा उक्त वाहन में डाल सके, उसके पश्चात भी कई व्यापारी अपनी दुकानों का कचरा कहीं भी फेंकने पर हमारा निगम अमला जो दिन रात बाजार में मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग दल का गठन किया गया है कुछ लोगों के द्वारा कचरा फेंकने पर गठित निगम के दल के द्वारा द्वारा जुर्माना की कार्रवाई भी किया जा रहा है, हमारा उद्देश्य संजय मार्केट को स्वच्छ सुंदर एवं व्यवस्थित बनाना है, जिसके लिए निगम प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news