राजनांदगांव

हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
05-May-2024 1:40 PM
हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सिगरेट मांगने पर हुआ था विवाद

राजनांदगांव, 5 मई। शंकरपुर-रामनगर इलाके में बीते 28 अप्रैल को एक युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद मुख्य आरोपी संग अन्य आरोपी फरार थे। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को पकड़ा है। 
हत्या का मुख्य आरोपी चार माह पूर्व ही एक अन्य हत्या के मामले में जेल से रिहा हुआ था। सिगरेट मांगने के नाम पर हुए विवाद के दौरान युवक की टंगिया से हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को चिकन पार्टी में शंकरपुर मदरसा मैदान के पास रात्रि करीब 9 बजे मृतक महेश साहू आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश  और अन्य आरोपियों के साथ मौजूद था। इस दौरान सिगरेट मांगने के नाम पर महेश का मुख्य आरोपी से विवाद हुआ। इस बीच डंडा और टंगिये से महेश साहू पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की सिलसिलेवार गिरफ्तारी कर रही है।

मुख्य आरोपी ने मारा था टंगिया से
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी छोटू राधे को चिखली बस्ती में घूमता दिखा है, तब घेराबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की और एक नाबाालिग बालिका के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ पर आरोपी अविनाश ने बताया कि घटना दिनांक को मैदान में वह और उसकी गर्लफें्रड, बादी, प्रदीप साहू और मृतक छोटू महेश चिकन पार्टी, शराब के साथ खाना-पीना कर रहे थे। रात्रि करीब 8.30 बजे वह अपने दोस्त के साथ सिगरेट पी रहा था, उसी समय प्रदीप साहू ने उसकी गर्लफें्रड के सामने सिगरेट मांगा, तो वह गुस्से में आकर उसे लात से मारकर गिराते गाली-गलौज किया और उसकी गर्लफें्रड ने उसे झापड़ मार दिया और बादी ने भी उसे मारा। हम तीनों ने मिलकर उसे हाथ-मुक्का, लात, डंडा से मारा। तब छोटू महेश इसे क्यों मार रहे हो कर गाली-गलौज करने लगा, फिर मैंने छोटू महेश के गले में टंगिया से मारा तो उसका खून निकलने लगा, हम लोग घबराकर भाग गए।

कवर्धा-बिलासपुर में छिपते रहे आरोपी
आरोपी ने बताया कि दो-तीन दिनों तक कवर्धा-बिलासपुर की ओर छिपते घूमते रहे। पैसा खत्म होने पर वापस आए हें। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टंगिया, पहने हुए कपड़े और एक्टिवा को बरामद कर जब्त किया। 

आरोपी के विरूद्ध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। विधि से संघर्षरत बालिका को विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news