राजनांदगांव

ओछी राजनीति से बाज आए कांग्रेस - नीलू
05-May-2024 3:15 PM
ओछी राजनीति से बाज आए कांग्रेस - नीलू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे के वैक्सीन पर स्पष्टीकरण के सवाल पर करारा जवाब देते कहा कि  कांग्रेस को चुनाव में मुद्दे नहीं मिल रहे हैं, इसलिए छोटी सी बात को भी बड़ा बनाकर या झूठ बोलकर कि भाजपा संविधान बदलेगी, कहकर चुनाव की नैया पार करने की कोशिश में लगे हुए हैं। शर्मा ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की कोरोना वैक्सीन को अन्य वैक्सीन से बेहतर बता रहा हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि सच्चाई यह है कि यह मुद्दा कुछ लोगों को असमय अटैक आने के कारण उत्पन्न हुआ, तो कांग्रेस ने वैक्सीन को जिम्मेदार बताया तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैक्सीन कंपनी से पूछे गए प्रश्न पर कंपनी ने जवाब दिया कि वैक्सीन का साइड इफेक्ट होता है, परंतु साइड इफेक्ट का अर्थ यह है कि जिस व्यक्ति को यह वैक्सीन शूट नहीं होगी, उसके दुष्परिणाम 24 घंटे के अंदर या कुछ दिनों में दिखने लगते हैं और यह विश्व की हर दवाई में पाया जाता है । हर दवाई के दुष्परिणाम होते हैं, परंतु भारत की इस वैक्सीन के दुष्परिणामों से 10 लाख में से एक व्यक्ति में इसके दुष्परिणाम पाए गए। प्रतिशत की दृष्टि से यह वैक्सीन पूर्णत: सफल पाई गई। इस वैक्सीन के दुष्परिणामों से कुछ जान गई, परंतु अगर वैक्सीन नहीं बनाई जाती तो करोड़ों जाने जा सकती थी। भारत में महामारी फैल सकती थी। दुष्परिणामों के प्रभाव से हैजा, चेचक इत्यादि टीकों से भी हजारों जाने गई थी, परंतु उस समय विपक्ष में रही भाजपा ने कभी भी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया।

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भी सच्चाई जानती है, परंतु चुनाव का समय है, इसलिए वह ओछी राजनीति पर उतर आई है और जनता को भ्रमित कर रही है। वैक्सीनेशन के दुष्परिणामों से हुई कुछ मौतों को उठाकर वह भारत सरकार को विश्व पटल पर बदनाम करने की निम्न मानसिकता से कार्य कर रही है। नीलू ने कहा कि अगर कांग्रेस ने इस तरह की बदनियति नहीं छोड़ी तो वह 40 से चार सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news