राजनांदगांव

निगम कॉम्प्लेक्स के मुक्कड़ में कचरों का ढेर, मवेशियों के पहुंचने से फैल रहा कचरा
05-May-2024 3:33 PM
निगम कॉम्प्लेक्स के मुक्कड़ में कचरों का ढेर,  मवेशियों के पहुंचने से फैल रहा कचरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
शहर के अधिकांश क्षेत्रों में मुक्कड़ में मवेशियों के पहुंचने से कचरे फैलने लगे हैं। वहीं समय पर उठाव नहीं होने से आसपास के लोगों को बदबूदार वातावरण रहने मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा इन मुक्कड़ों में कचरों के ढ़ेर लगे रहने से मच्छर और मक्खियों के पनपने से लोगों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

शहर के जिला न्यायालय परिसर के समीप नगर निगम के काम्प्लेक्स के सामने कचरों का ढ़ेर लगने से दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों के मुक्कड़ में रोजाना वार्डों से निकलने वाले कचरों तथा नालियों से निकलने वाली गंदगी को डंप किया जा रहा है। इस मुक्कड़ से समय पर उठाव नहीं होने से मवेशियों द्वारा यहां पहुंचने से इन कचरों के फैलने से लोगों को बदबूदार वातावरण में रहना पड़ रहा है। 

इसके अलावा इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बदबूदार वातावरण के चलते नाक में कपड़े रखकर आवागमन करना पड़ रहा है। वहीं इस मुक्कड़ के आसपास के निवासियों को यहां पनपने वाले मच्छर और मक्खियों के चलते संक्रमण का खतरा पनपने लगा है। इसके अलावा शाम होते ही इस क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढऩे से लोगों को परेशानियों के अलावा बीमारियों व संक्रमण से दो-चार होना पड़ रहा है।

नहीं हो रहा कचरों का उठाव
शहर के प्यारेलाल स्कूल के समीप नगर निगम के काम्प्लेक्स संचालित हो रहा है। उक्त काम्प्लेक्स के सामने जहां सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है। उक्त काम्प्लेक्स के सामने जहां कचरों का ढ़ेर लगा हुआ है। ऐसे में काम्प्लेक्स में दुकान संचालित करने वालों को बदबू भरे वातावरण में रहना पड़ रहा है। बावजूद इसके सफाई कर्मियों को कचरों का उठाव करने की अपील भी की जाती है। बावजूद इसके यहां गंदगी पसरी हुई है। ऐसे में निगम प्रशासन व सफाई ठेकेदार को कचरों के उठाव और सफाई व्यवस्था पर कड़ाई से ध्यान देने की आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news