राजनांदगांव

वाहन चेकिंग, तेलंगाना की गाड़ी से 11.80 लाख जब्त
06-May-2024 12:40 PM
वाहन चेकिंग, तेलंगाना की गाड़ी से 11.80 लाख  जब्त

 फरहद चौक में कार की हुई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई। राजनांदगांव पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से शहर के बाहर स्थित फरहद चौक में लाखों रुपए बरामद किए हैं। आचार संहिता के कारण पुलिस की वाहनों की चेकिंग करने की कार्रवाई सिलसिलेवार जारी है। वाहन जांच के दौरान एक तेलंगाना की लग्जरी कार से पुलिस ने रकम जब्त किया। पुलिस के अलावा आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को वाहनों की चेकिंग कर रही यातायात और लालबाग पुलिस ने कार से 11 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए। टीएस-03-यूसी-5330 को रोका तो जांच के दौरान भारी भरकम राशि मिली। पुलिस ने उक्त रकम के संबंध में कार सवार लोगों से जानकारी ली, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि कल वन विभाग में तेन्दूपत्ता लाटों की नीलामी थी, जिस कार से उक्त रकम मिली है, वह तेन्दूपत्ता ठेकेदारों का हो सकता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
 

चुनाव में रकम खपाने की भी जांच
दीगर राज्य के कार से मिली उक्त रकम को लेकर अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है। एक ओर पुलिस ने तेन्दूपत्ता ठेकेदारों के रुपए होने की संभावना से इंकार नहीं किया है। वहीं तीसरे चरण के आखिरी दौर में चुनाव में रकम खपाने की आशंका के आधार पर जांच की जा रही है। सात मई को दुर्ग-रायपुर समेत 7 सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में राजनांदगांव पड़ोसी जिला है। पुलिस रकम लेकर जा रहे व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की है। फिलहाल आयकर विभाग भी रकम की वैधानिकता को लेकर जांच में जुट गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news