राजनांदगांव

नीट परीक्षा : 6 केंद्रों 1853 ने दी परीक्षा, नकल रोकने तगड़ी व्यवस्था
06-May-2024 2:41 PM
नीट परीक्षा : 6 केंद्रों 1853 ने दी परीक्षा, नकल रोकने तगड़ी व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश मेडिकल परीक्षा (नीट) के लिए राजनांदगांव शहर के 6 परीक्षा केंद्रों में रविवार को कड़ी सुरक्षा में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा कड़ी धूप और तेज गर्मी के बीच दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए 1919 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, लेकिन 1853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 66 परीक्षार्थी इस परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

मिली जानकारी के अनुसार नीटे परीक्षा के लिए शहर के वाईडनर स्कूल, नीरज पब्लिक स्कूल, नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल  और युगांतर पब्लिक स्कूल इन छह स्कूलों को सेंटर बनाया गया था। वाइडनर स्कूल में 408 में से 404 ने परीक्षा दी और 4 अनुपस्थित रहे। इसी तरह नीरज पब्लिक स्कूल में 312 में से 308 ने परीक्षा दी और 4 अनुपस्थित, नीरज बाजपेयी इंटरनेशल स्कूल में 312 में से 299 उपस्थित और 13 अनुपस्थित, देहली पब्लिक स्कूल में 312 में से 300 शामिल हुए और 12 अनुपस्थित रहे। वहीं वेसलियन स्कूल में 312 में से 293 ने परीक्षा दी और 19 अनुपस्थित रहे। युगांतर पब्लिक स्कूल में 263 परीक्षार्थियों में से 249 ने परीक्षा दी और 14 अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल 1919 परीक्षार्थियों में से 1853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 66 अनुपस्थित रहे।

नहीं जाना पड़ा बाहर

नीट की परीक्षा के लिए जिले के परीक्षार्थियों को इस बार दुर्ग-भिलाई समेत अन्य शहर नहीं जाना पड़ा। वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया। जिसमें परीक्षा में थर्मल स्क्रीनिंग बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड से मिलान करने के बाद हाल में एंट्री दी गई। नकल रोकने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती रही।-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news