राजनांदगांव

मक्का मदीना जाने 66 जायरीनों को मिला प्रशिक्षण
06-May-2024 3:30 PM
मक्का मदीना जाने 66 जायरीनों को मिला प्रशिक्षण

  हज कमेटी ने प्रशिक्षण में बताए यात्रा के नियम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने इस सत्र में हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को यात्रा संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण देकर हज की मुबारक यात्रा के लिए मुकम्मल जानकारी दी। पवित्र मक्का मदीना की यात्रा से जुड़ी जानकारियों में इंतजाम और आवश्यक तब्दीलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्थानीय एक होटल में आयोजित प्रशिक्षण में एयरपोर्ट के नियम और सउदी अरब के कानून के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

शिविर में लगभग 66 हज यात्री प्रशिक्षण में शामिल हुए। हज कमेटी के द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों ने यात्रा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। हज्जे  बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों ने गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर की शुरूआत मास्टर्स ट्रेनर्स एवं सदस्य हज कमेटी इमरान अशरफी साहब किबला तिलावते कुरान से की। हज यात्रियों को संबोधित करते हुए कमेटी के सचिव डॉ. साजिद अहमद फारूकी द्वारा यात्रा के बंदोबस्त का विस्तृत विवरण देते हुए सभी को मुबारकबाद दी। इसमें हज ट्रेनर सैय्यद सलीम अशरफ द्वारा हज की अहमियत और उसे सही ढंग से करने का तरीका वीडियो पावर पाईंट द्वारा एक-एक बिंदु से गहनता से समझाया गया। इसके बाद एयरपोर्ट के नियम और सउदी अरब की कानून से भी अवगत कराया गया। हज यात्रियों को कांसिलेट जनरल ऑफ इंडिया, जद्दा द्वारा तैयार की गई हज फिल्म भी दिखाई गई।

शिविर की अध्यक्षता मोहम्मद असलम खान अध्यक्ष छग राज्य हज कमेटी ने की। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से डॉ. साजिद अहमद फारूकी, डॉ. रूबीना अल्वी सदस्य हज कमेटी, शाहिद खान, अकरम कुरैशी उपस्थित थे। हज यात्रा करने के उद्देश्य से यात्रियों को हर साल प्रशिक्षित किया जाता है। इस बार यात्रा की खास बात यह है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए एप से सुविधाजनक यात्रा   होगी। आयोजित कार्यक्रम के तहत उमरा, हज, हज के 5 दिन, मदीना, मुनव्वरा और मुकद्दस मकामात में न्यूनतम कठिनाईयों के साथ उपस्थिति के दौरान आवश्यक विभिन्न अनिवार्य रस्म-श्रेष्ठ आचरण के लिए विस्तृत जानकारी और सलाह दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news