राजनांदगांव

मानपुर में कार्यशाला
06-May-2024 3:36 PM
मानपुर में कार्यशाला

राजनांदगांव, 6 मई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार गतदिवस बाल विवाह मुक्त जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के उद्देश्य से विकासखंड मानपुर में बाल विवाह सामाजिक अभिशाप रोकथाम अंतर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन मानपुर के सामुदायिक भवन में किया गया।

कार्यशाला में सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, बिहान की महिलाओं की संगोष्ठी सह बैठक रखी गई थी। जिसमें बाल विवाह सामाजिक अभिशाप के संबंध में जानकारी देते दंड के प्रावधान की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा शपथ लिया गया कि हम बाल विवाह नहीं होने देंगे और लोगों को बाल विवाह नहीं करने जागरूक करेंगे। साथ ही कार्यशाला के बाद मानपुर में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली में बाल विवाह रोकथाम के नारे लगाते बाल विवाह सामाजिक अभिशाप का संदेश देते रैली का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला में परियोजना निदेशक  हेमंत ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एके कौर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अर्चना दुर्गम, रामकुमार विश्वकर्मा सहित सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, बिहान की महिलाओं की संगोष्ठी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news