राजनांदगांव

नियमों को ताक में रखकर शराब की ओवर रेट बिक्री
06-May-2024 4:35 PM
नियमों को ताक में रखकर शराब की ओवर रेट बिक्री

नांदगांव, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ में आबकारी विभाग कर रहा कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई। लोकसभा चुनाव के बाद ओवर रेट शराब बेचने की शिकायतें जोर पकड़ रही है। खासतौर पर खैरागढ़ में एक आबकारी अधिकारी के द्वारा खुलकर तय दाम से अधिक शराब बेचने की शिकायत सामने आ रही हंै। राजनांदगांव और मोहला-मानपुर जिले में भी यही स्थिति है।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने नियम-शर्तों को ताक में रख दिया है। शराब दुकान के काउंटर में लोगों को पसंदीदा शराब खरीदने के एवज में अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। खुलकर आबकारी विभाग लोगों के जेब में डाका डाल रहा है।

 राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग के शहर पर कोचिये भी महंगे दाम पर देशी और विदेशी शराब को बेच रहे हैं। पूर्व में सरकारी दुकानों में काम करने वाले लोग भी अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़े भी गए हैं। बावजूद इसके मोहरा और रेवाडीह स्थित शराब दुकान में इस तरह का मामला भी सामने आया है। वहीं पुलिस ने भी महज खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा करने की खबर है। जिसका नतीजा राजनांदगांव के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर गांव-गांव में कोचियों की बाढ़ सी आ गई है और मदिराप्रेमियों को महंगे दामों में अपने आसपास क्षेत्र में ही शराब मिलने लगा है, वहीं राजनंादगांव से लेकर मोहला-मानपुर-चौकी और खैरागढ़ क्षेत्र में भी ओवर रेट में शराब बिकने की शिकायतें सामने आ रही है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बोतल के पीछे 50 से 100 रुपए सरकारी शराब दुकानों में अधिक वसूले जा रहे हैं। इस तरह से अवैध रूप से ही आबकारी विभाग प्रतिदिन लाखों रुपए का अवैध कारोबार कर रहा है। इसके बाद भी दोषियों के खिलाफ   कार्रवाई नहीं होना कई संदेहों को जन्म दे रहा है।

निचली बस्तियों में कोचिये सक्रिय

राजनांदगांव जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के निचली बस्तियों में कोचिये सक्रिय होने की खबरें सामने आ रही है। इसके अलावा पुराने और नए बस स्टैंड इलाके में भी अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पुलिस ने धरदबोचा है।

हालांकि अब भी उक्त क्षेत्रों में नए शराब कोचिये सक्रिय होकर मदिराप्रेमियों को शराब उपलब्ध कराने सक्रिय होने की खबरें है। इसके अलावा शहर के बाहरी और अंदरूनी क्षेत्रों में भी मदिरा प्रेमियों को अधिक दामों में कोचियों से आसानी से शराब मिलने की खबरें हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news