कोण्डागांव

रायपुर में विभिन्न खेलों के लिए चयन ट्रायल 9-10 को
06-May-2024 10:29 PM
रायपुर में विभिन्न खेलों के लिए चयन ट्रायल 9-10 को

कोण्डागांव, 6 मई। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित गैर आवासीय हॉकी, तीरंदाजी, फुटबॉल (बालिका) एवं एथलेटिक्स अकादमियों के लिए खिलाडिय़ों का दो दिवसीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

चयन ट्रायल 9 मई को प्रात: 7 बजे से फुटबॉल (बालिका) खेल हेतु स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर एवं तीरंदाजी खेल हेतु तीरंदाजी एरिना, खेल छात्रावास के सामने साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर तथा 10 मई को सुबह 7 बजे से एथलेटिक्स हेतु स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, रायपुर एवं हॉकी खेल हेतु सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, रायपुर में बैटरी टेस्ट और कौशल परीक्षण किया जाएगा।

एक अप्रैल को 13 से 17 वर्ष की आयु प्राप्त बालक-बालिका खिलाड़ी इस चयन परीक्षण में सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे। पात्र खिलाड़ी निर्धारित तिथि तथा निर्धारित स्थल पर जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

इस चयन परीक्षण में खेल के प्रति रूचि, अनुशासन, समयबद्धता, खेल कौशल, उनकी शारीरिक दक्षता आदि के संबंध में चयन समिति द्वारा आंकलन किया जाएगा। बैटरी टेस्ट एवं कौशल परीक्षण में प्राप्तांक के आधार पर खिलाडिय़ों को गैर आवासीय अकादमी रायपुर के लिए चयनित किया जाएगा।

गैर आवासीय खेल आकदमी में प्रवेश के बाद खिलाडिय़ों को खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार बीमा, चिकित्सा व्यय, खेल सामग्री एवं उपकरण, प्रतियोगिता के दौरान यात्रा व्यय, स्वल्पाहार भत्ता, एकरूप परिधान, विशिष्ठ प्रशिक्षण, एडवांस कोचिंग, खेल वृत्ति की सुविधाएं दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news