रायपुर

राजस्व व नगर पालिका की टीम ने निजी भूमि को कराया कब्जा मुक्त
30-Jun-2024 4:26 PM
राजस्व व नगर पालिका की टीम ने निजी भूमि को कराया कब्जा मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 जून। नवापारा में राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने निजी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराकर भूमि स्वामी को कब्जा दिलाया है। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले नगर के कांग्रेस नेता द्वारा तहसीलदार सूरज बंछोर पर प्रशासनिक तानाशाही के आरोप लगाते हुए बहस बाजी भी की गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद नगर के मां काली मंदिर के पास स्थित भूमि खसरा नंबर 732/5/2/3 में अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वाले रुसुख यादव पिता पचकौड़ यादव द्वारा उक्त भूमि पर निर्मित किए गए दीवाल व टिन शेड को हटाकर, संबंधित भूमि पर भू-स्वामी अमृतलाल सोनी पिता पोपटलाल सोनी को कब्जा दिलाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान मौजूद पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता रामा यादव और उनके परिवारजनों के साथ हल्की झूमा-झटकी भी हुई। माहौल खराब होता देख पुलिस बल का सहयोग लिया गया। इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी।
 

अफसर बोले-पहले ही भेजा 
गया था नोटिस

कार्रवाई को लेकर कब्जाधारियों द्वारा प्रशासन पर द्वेष पूर्ण राजनीति, पक्षपात का आरोप लगाया गया। तहसीलदार सूरज बंछोर ने बताया कि कार्रवाई के पहले कब्जाधारी को नोटिस दी गई थी। नोटिस देने के बाद भी कब्जाधारी नहीं हटे। जिसके परिणाम स्वरूप यह कार्रवाई किया गया है। यह कार्रवाई न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा पारित आदेश 23 अप्रैल 2024 के परिपालन में की गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news