रायपुर

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी का भोजन चखा, स्कूल में बनाने का तरीका देखा
02-Jul-2024 2:23 PM
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी का भोजन चखा, स्कूल में बनाने का तरीका देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने धरसींवा तहसील क्षेत्र के  कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में पंजी और अभिलेखों की रिकॉर्ड की जांच  की । लंबित प्रकरणों के कारणों की जानकारी ली।

इसके बाद कलेक्टर  ने राशन दुकान व खाद, बीज वितरण केंद्र की व्यवस्था देखी। किसानों से बीज और कार्ड धारियों से भी राशन वितरण की जानकारी ली।कलेक्टर  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से इलीज की सुविधाओं पर बातचीत की। और  नए बिल्डिंग का निर्माण जल्द से जल्द  करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने आँगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों से बात की। आँगनबाड़ी में सुविधाओं और पके हुए भोजन की ली जानकारी। उन्होने बच्चों को दिये जाने वाले खाने को भी चखकर देखा । ग्राम कुरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भी गए और विद्यार्थियों  से की बातचीत की मध्यान्ह भोजन पकाने की व्यवस्थाओं को देखा। और जर्जर स्कूल  भवन को गिराने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news