रायपुर

भाजपा का राष्ट्रवाद मुसोलिनी, हिटलर का-बघेल
02-Jul-2024 7:19 PM
भाजपा का राष्ट्रवाद मुसोलिनी, हिटलर का-बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोमवार को संसद में दिए वक्तव्य को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने देश भर में वार पलटवार का अभियान छेड़ दिया है । राज्यों में भाजपा के  सीएम ,डिप्टी सीएम जैसे दिग्गज हमले कर रहे हैं। तो कांग्रेस ने भी अपने पूर्व सीएम, पीसीसी अध्यक्ष को उतारा है।

इसी सिलसिले में डिप्टी सीएम साव के वार पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया ।राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में  बघेल ने कहा कि  राहुल गांधी ने जो भाषण दिया। पूरे देश की मीडिया,दुनिया भर के लोग इसे सुन रहे थे, बहुत ही धार दार तरीके से उन्होंने अपनी बात कही। कैसे सत्ता पक्ष के लोगों पर चुन चुनकर शब्द बाण वो दे रहे थे । पीएम ,कृषि मंत्री से लेकर हर किसी को खड़ा होना पड़ा।

राहुल गांधी ने डरो मत और डराओ मत की बात कही।उन्होंने बीजेपी के लोगों की तरफ इशारा करके कहा की आप हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।क्योंकि आप हिंसा,नफरत का प्रचार करते हैं।इसी बात को बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है।डरो मत, डराओ मत की सीख से भाजपा को चोट पहुंची। भाजपा सरकार हर वर्ग को डराने का काम कर रही है।भारत की सभ्यता में डर की कोई जगह नहीं है।

भाजपा का राष्ट्रवाद मुसोलिनी और हिटलर का राष्ट्रवाद है।हमारा राष्ट्रवाद गांधीजी और संतों का दिखाया राष्ट्रवाद है ।भाजपा  की सोच है जो विरोध में बात करे उसे कुचल दो।पहली बार संसद में भाजपा  की सरकार बैकफुट पर आई। हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व क्चछ्वक्क नहीं करती है ।क्चछ्वक्क का रास्ता षड्यंत्र, हिंसा, नफरत का रास्ता है यह रास्ता देश की जनता का हो ही नहीं सकता है ।भाजपा राहुल गांधी के बयान को गलत ढंग से पेश कर रही है।

पूरी दुनिया में गुरु परंपरा, बीजेपी और आरएसएस में गुरु कौन-ध्वज। यह प्रतीक हो सकता है । गुरु नहीं हो सकते हैं।

पांडे पर कानूनी कार्रवाई करूंगा

राजनांदगांव के सांसद ने मुझ पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं। जो सदस्य सदन का सदस्य नहीं है, उस पर निराधार आरोप लगाने के लिए मैं लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिख रहा हूँ। साथ ही इस विषय पर कानूनी सलाह लेकर ऐसे सुनियोजित दुष्प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करूँगा। मैं तो अब मुख्यमंत्री नहीं हूँ और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो अब यह महादेव सट्टा एप्प क्यों चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news