रायपुर

संजय नगर टंकी से अमृत मिशन के कनेक्शन देने 10 जुलाई अंतिम तिथि
02-Jul-2024 7:20 PM
 संजय नगर टंकी से अमृत मिशन के कनेक्शन देने 10 जुलाई अंतिम तिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। अमृत मिशन फेस-2 के तहत संजय नगर में 34 लाख लीटर क्षमता के नवीन उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। और जोन कमांक 6 के वार्ड कमांक 62 , 63 के अंतर्गत टिकरापारा के प्रस्तावित क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्युशन वाटर सप्लाई पाईन लाईन बिछाये जाने व घरेलू नल कनेक्शन, वॉटर मीटर सहित प्रदाय किये जाने का कार्य पूर्ण करते हुए टेस्टिंग कमीश्निंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जो हितग्राही किसी कारणवश अब तक घरेलू नल कनेक्शन नहीं ले पाये हैँ,  वे  10 जुलाई तक जोन 6 कार्यालय के जोन  जल विभाग में संपर्क कर  सम्पतिकर रसीद , आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।  इस अंतिम  तिथि के पश्चात् अमृत मिशन योजना से इन क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय नही किया जायेगा। इसके उपरांत हितग्राहियों को नगर निगम का पूर्ववत घरेलू नल कनेक्शन नियमानुसार कार्यवाही करने के पश्चात दिया जायेगा। जोन 6 जोन कमिश्नर ने आगे जानकारी दी है कि इन इलाकों में  पानी कम आने, प्रेशर की कमी, लीकेज आदि की सूचना भी कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक  उप अभियंता जल हिमांशु चंद्राकर को उनके मोबाइल नम्बर 8982203765 पर दी जा सकती है।

31 अगस्त तक शहर में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान

स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत राजधानी शहर क्षेत्र में नगर निगम  जुलाई और अगस्त में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाएगा। वहीं  अक्टूबर माह तक निगम  निजी अस्पतालो के सहयोग से शहर की झुग्गी बस्तियों में समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा।

आज निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही एवं स्वच्छ भारत मिशन के सहायक अभियंता योगेष कडु ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की  बैठक  सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के संबंध में निर्देशों से अवगत कराया।

 स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत साफ सफाई का विषेष ध्यान रखकर नाले, नालियों की सफाई, जल जमाव नहीं होने देने साथ ही सफाई संबंधी जनषिकायतों का त्वरित निदान जोन स्तर पर करवाने  करने के निर्देष दिये गये। नागरिको को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने पेयजल नमूनो की पीएचई एवं फिल्टर प्लांट के लैब में प्रतिदिन नियमित जांच करवाकर शुद्ध जलापूर्ति करने कहा।

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने जानकारी दी कि जुलाई से अक्टूबर 2024 तक सभी जोनो में वार्डो में निजी अस्पतालो एवं चिकित्सको के सहयोग से शहर की झुग्गी बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाये जायेंगे जिसमें निजी अस्पतालो के चिकित्सकगण झुग्गी बस्तियों के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जीवन में स्वस्थ रहने  चिकित्सकीय परामर्ष देंगे, ताकि आमजनों को मानसून के दौरान जीवन में स्वस्थ रहने उपयोगी टिप्स मिल सके।

 जलजनित एवं मच्छरजनित रोगो डेंगू, मलेरिया , पीलिया, चिकनगुनिया आदि के कारगर नियंत्रण हेतु वार्डो में स्वच्छता अभियान सहित जनजागरण करने एवं खाद्य संस्थानों , होटलो, आइसक्रीम पार्लर, जूस सेंटर आदि की स्वच्छता की आकस्मिक जांच कर अखाद्य वस्तुएं मिलने पर  विनष्ट करने  सहित  जुर्माना कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news