रायपुर

पहली महिला बिशप द राइट रेवरेंड सुषमा कुमार पदारूढ़
30-Jun-2024 8:16 PM
पहली महिला बिशप द राइट रेवरेंड सुषमा कुमार पदारूढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जून। छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप द राइट रेवरेंड सुषमा कुमार का प्रतिष्ठापन समारोह शनिवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में हुआ। वह छत्तीसगढ़ की पहली महिला बिशप होंगी।  डायसिस के प्रभारी बिशप एसके नंदा, पादरी, डायसिस के सचिव नितिन लारेंस व जयदीप रॉबिंसन व पदाधिकारी, चर्च कमेटियों के पदाधिकारी तथा समाज के प्रमुखजन मौजूद थे।

प्रतिष्ठापन समारोह के प्रारंभ में जुलूस के रूप में निवृत्तमान बिशप नंदा ने  निर्वाचित बिशप कुमार की अगुवाई में कैथेड्रल में प्रवेश किया। प्रोसेशन में पादरी डायसिस, पास्ट्रेट कोर्ट व कैथेड्रल के पदाधिकारी शमिल हुए। इसके पूर्व निर्वाचित बिशप ने कैथेड्रल का मुख्य द्वार   तीन बार खटखटाने पर सचिव लॉरेंस ने खोला। डायसिस के उपाध्यक्ष पादरी समीर फ्रेंकलीन ने तब पूछा, कौन परमेश्वर के भवन में आता है। तब बिशप कुमार ने जवाब दिया कि वे ईश्वरीय अनुमति एवं छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप के रूप में इस कैथेड्रल में स्वर्गदूतों के साथ आती हूं।

तब सभी पादरियोंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ डायसिस में उनका स्वागत करते हैं। इसके बाद कलीसिया ने भजन गाया। पवित्र वेदी पर पहुंचने पर बिशप कुमार ने पवित्र बाइबिल हाथ में लेकर प्रतिज्ञा ली। तब समाजजनों ने खड़े होकर ऊंची आवाज में प्रत्युतर दिया कि हम आपको अपने बिशप का कार्यभार सौंपते हुए प्रतिष्ठापित करते हैं।

पादरी प्रणय टोप्पो ने धर्माध्यक्ष के लिए प्रार्थना की। तब पादपी समीर फ्रेंकलीन,  सुनील कुमार व  असीम प्रकाश विक्रम  नए बिशप को उनकी आसंदी तक ले गए। सर्व पादरी आशीष वानी,  पवन सैमुएल, सैमसन सैमुएल,  पंकज गुलजार,  अब्राहम दास,  प्रेमेंद्र सिंग, पादरी उदय सिंह व  आकाश किरण डेविड ने संयुक्त रूप से बिशप की आत्मिक सेवकाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बिशप नंदा ने नए बिशप को आसनारूढ़ करवाया। डायसिस के प्रवक्ता व पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने बिशप कुमार का परिचय वाचन किया।

सर्व  पादरी निर्मल कुमार,  हेमंत तिमोथी, सुशील मसीह, डीकन जीवन दास व एश्वर्य लिविंगस्टन ने प्रभु भोज के पवित्र संस्कार में सहभागिता की।

 पास्ट्रेट कोर्ट की सचिव परसिस सामुएल व सदस्य मुकेश पौलूस, पास्ट्रेट कमेटी की सचिव रूचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंग, सदस्य प्रमोद मसीह, प्रेम मसीह, संजय नायक, शोमरोन केजू, डीके दानी, नीलेश राम, प्रवीण जेम्स राबर्ट दास, आशा जोसफ, रीता चौबे, अनिल सालोमन, नीरज राय व मनीष दयाल, महिला सभा की मंजूला लिविंग्सटन, संडे स्कूल की नेहा पिल्लई, युवा सभा के अभय सिंह भी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news