रायपुर

टैगोर नगर में रात बलवा, तीन गिरफ्तार
02-Jul-2024 2:18 PM
टैगोर नगर में रात बलवा, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई।
  राजधानी के टैगोर नगर में बीती देर रात बलवा हुआ।  सूत्रों ने इसे जमीन विवाद का मामला बताया है वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट  को लेकर हुए विवाद में यह हमला हुआ। टीआई ने बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, शेष की तलाश कर रहे हैं। सोमवार रात 8 से 9 बजे के बीच टैगोर नगर इलाके में एक विवाद हुआ जिसमें 3 युवकों  ने  बिल्डर अभिलेश कटारिया को बेरहमी से लोहे के रॉड से पीटा है। इस सूचना पर  विधायक राजेश मूणत कोतवाली थाने पहुंचे है। वही जैन समाज के भी सैकड़ों लोगों ने कोतवाली थाने जा पहुंचे। पुलिस ने 452 की धारा लगाई है। लेकिन जैन समाज  पुलिस से 307 धारा लगाने की मांग कर देर रात तक थाने में डटे रहे।। अगर इस मामलें में धारा 307 नहीं लगाया गया तो जैन समाज मौन धरना देने की तैयारी में है और भाजपा नेता ललित जैसिंघ ने बचे हुए 13 आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है और एसपी  से मामले की त्वरित कार्रवाई और बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए है।

मामलें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि अभी तक विवाद की जड़ पता नहीं चला है। लेकिन प्रथम दृष्टया ये बात सामने आ रही है जिसमें गाड़ी को किनारे करने के नाम पर अभिलेश कटारिया को 16 लोगों ने लोहे के रॉड से पीटा जो कि एक निजी अस्पताल में  में भर्ती है।  पुलिस ने 3 युवकों  को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग हैं।दो युवकों में मोक्ष राय,संजू भारती हैं।

ये तीनों संजय नगर और संतोषी नगर के बताए जा रहे है। वहीं इस हमले के विरोध में सराफा एशोशिएशन एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news