सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर के आदेश की अवमानना, शहर तरबतर
30-Jun-2024 5:16 PM
कलेक्टर के आदेश की अवमानना, शहर तरबतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 30 जून।
जिला कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा जल जीवन मिशन कार्यालय प्रमुख को 12 जून को आदेशित किया था कि शहर के सडक़ों में पाइप लाइन विस्तार हेतु सडक़ किनारे फोल्डर में खोदाई के दौरान पाइपलाइन डालने के बाद मिट्टी की भराई ठीक से करें, पर अब बारिश में खुदाई वाली जगह पर मिट्टी भरने से गड्ढा हो रहा है, और शहर की तमाम नालियों का पानी सडक़ों में बहकर उन गड्ढों को भर रहा है।

शनिवार संध्या के समय हुई बारिश ने जल जीवन मिशन के कार्यों का पोल खोल कर रख दिया। जिससे वाहनें वहां दब रही है तो वहीं मोटर साइकिल फिसलने की वजह से वाहन चालक गिरकर हाथ पैर तुड़वाते नजर आ रहे हैं। इस योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन किया जाना है, जिसे जलजीवन मिशन द्वारा  मार्च 2024 तक पूरा करना था। पर जल जीवन मिशन का कार्य कछुआ गति से चल रही है। पिछले दो-तीन माह से  पाइपलाइन बिछाई जा रही है, वहीं बारिश के कारण सडक़ के फोल्डर में गड्ढा हो रहे हैं। इससे वाहन चालक व राहगीरों की परेशानी बढ़ रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news