सारंगढ़-बिलाईगढ़

मंडी जांच टीम ने मूंगफली के अवैध व्यापार पर की कार्रवाई
17-Jun-2024 7:21 PM
मंडी जांच टीम ने मूंगफली के अवैध व्यापार पर की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 जून।
कलेक्टर  धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सारंगढ़ मंडी निरीक्षक  रामप्रसाद सिदार, उपनिरीक्षक  दिलीप बर्मन, प्रीति तिर्की और अंजू दिनकर की जांच टीम ने महासमुंद जिले के सागरपाली के व्यापारी  जयसिंह द्वारा किए जा रहे 22 क्विंटल मूंगफली का अवैध परिवहन को पकड़ा, जिसे मंडी अधिनियम के तहत अवैध व्यापार पर कार्रवाई की। 

विगत दिनों के जांच में सागरपाली के ही अन्य व्यापारियों से 12 क्विंटल और 14 क्विंटल का मूंगफली प्राप्त हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news