सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्वच्छ भारत अभियान के तहत अभियान
01-Jul-2024 5:25 PM
स्वच्छ भारत अभियान के तहत अभियान

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 जुलाई। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के द्वारा स्वच्छता अभियान का सूत्रपात किया गया।

विधान सभा और लोकसभा चुनाव के चलते स्वच्छता अभियान की गति धीमी पड़ गई थी। चुनाव निपटने के पश्चात लोगों के मन में स्वच्छता अभियान की जागरूकता फैलाने के लिए हरिशंकर चौहान के द्वारा सारंगढ़ बरमकेला जपं के ग्राम विश्वासपुर में स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया गया। उनसे पूछे गए सवाल पर स्वच्छ भारत अभियान की सूत्रपात कब हुई?

हरिशंकर चौहान ने उत्तर देते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को बापू महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर चलाया गया, एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह अभियान नई दिल्ली के राज घाट से शुरू किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है और भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई योजनाएं शामिल की गई है , जिसमें ग्रामीणों के घरों में शौचालय निर्माण प्रमुख है। सरोवर को साफ रख हम अपनी सभ्यता को जिंदा रख सकते हैं। बेहतर साफ सफाई से ही भारत के गांव को आदर्श बनाया जा सकता है, यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ब्लॉकों में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है।

ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय पहल है। जिसका उद्देश्य देश भर में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देना है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news