सारंगढ़-बिलाईगढ़

नेशनल कराते स्पर्धा में सानिया-सोनिया ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा
29-Jun-2024 2:43 PM
नेशनल कराते स्पर्धा में सानिया-सोनिया ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 जून। शोतोकान कराते डू इंडियन एशोसिएशन के तत्वधान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप 24 का आयोजन 22 और 23 जून को बिलासपुर के कोनी स्थित स्व. लखीराम अग्रवाल हॉल में किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू की गरिमा मय उपस्थिती और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की अध्यक्षता में माँ शारदा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर, द्वीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत की गई। कार्यक्रम के समापन पर विधायक अमर अग्रवाल ने बच्चों को मोटिवेट किया तथा सभी विजेता प्रतिभागियों सहित सानिया व सोनिया को बधाई दिया।

इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यों से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और खेल में अपना जौहर दिखाया , वहीं इस प्रतियोगिता में सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कु. सोनिया चौहान स्कूल के प्राचार्य जेपी. मिश्रा एवं सीपीएम. कॉलेज की छात्रा सानिया चौहान कालेज चेयरमैन किरन जायसवाल के कुशल मागदर्शन में दोनों बहनों ने भाग लिया था, जिस में सानिया चौहान ने काता व कुमीते (फाईट) दोनों में जीतकर दो गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही सोनिया चौहान ने भी कुमीते (फाईट) में अपने विरोधियों को पछाड़ कर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों फाइटर बहनों सानिया व सोनिया ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए शिक्षक कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, प्रमोद यादव व केंवट सर का विशेष योगदान रहा।

एपीएस के संचालक समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, सहित छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा, जनरल सेकेटरी अविनाश से_ी, कोच सिहान आदिल खान(आर. सी. मेम्बर काई इंडिया चीफ रेफरी / छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट / छत्तीसगढ़ रेफरी कमीशन चेयरमैन), पवन कश्यप, संजुकता मैम, रामू भैना व कौशल जाँगड़े ने बधाई देते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news