सारंगढ़-बिलाईगढ़

सांसद राठिया से जिला मंत्री निखिल ने की मुलाकात
21-Jun-2024 7:09 PM
सांसद राठिया से जिला मंत्री निखिल ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 21 जून। नवनिर्वाचित रायगढ़ लोकसभा सांसद, युवा हृदय सम्राट, गरीबों के मसीहा, प्रखर वक्ता राधेश्याम राठिया जी का प्रथम नगरागमन हुआ। सारंगढ़ जो अपनी खास विशेषता के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में विख्यात है पान, पानी और पांलगी सांसद का नगर के रेस्ट हाउस में भाजपा नेताओं ने मुलाकात किया।

इसी क्रम में भाजपा जिलामंत्री निखिल केसरवानी द्वारा सांसद राठिया का माला पहनाकर हार्दिक स्वागत कर मुलाकात कियें। सांसद को नगर से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए निखिल केसरवानी ने राठिया से सारंगढ़ रेल लाइन के लिए पहल करने की मांग की।

सांसद रठिया ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि यह सारंगढ़ क्षेत्र की वर्षों से लंबित मांग रही है, जिसे पूरा करने के लिए मैं सांसद के सत्र में प्रश्न उठाऊंगा और सारंगढ़ के इस जायज मांग के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा। भाजपा जिला मंत्री  निखिल बानी द्वारा जगन्नाथ पाणिग्रही का भी स्वागत पुष्प हार से किया गया। रेस्टहाउस से राठिया के साथ जिला मंत्री निखिल विजय आभार रैली कार्यक्रम के लिए पैल पारा हेतु प्रस्थान किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news