सारंगढ़-बिलाईगढ़

राज्य समन्वयक ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की किया निरीक्षण
26-Jun-2024 6:21 PM
राज्य समन्वयक ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़/बिलाईगढ़, 26 जून। स्वच्छ भारत मिशन की राज्य समन्वयक मोनिका सिंह सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दौरे में रहीं। उन्होंने जिले के स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के लिए परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को आग्रह की। विशेष रूप स्वच्छाग्राहियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए सेनेटरी पैड का उपयोग एवं सुरक्षित निपटान के बारे में बताया गया। एफएसएम सेंटर में केना इंडिका का पौधा लगाने के लिए चर्चा किया गया।

राज्य समन्वयक मोनिका सिंह ने ग्राम पंचायत घटौरा के आश्रित ग्राम करगीडीपा और ग्राम पंचायत कोतरी के स्वच्छता समूह से चर्चा की। इसके अंतर्गत घरों से निकलने वाले सूखा एवं गीले कचरे को अलग-अलग करने तथा संग्रहण करने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही पृथक्करण शेड, सामुदायिक शौचालय एवं मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news