सारंगढ़-बिलाईगढ़

राशन भंडारण में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रदेश में प्रथम
26-Jun-2024 3:06 PM
राशन भंडारण में सारंगढ़  बिलाईगढ़ जिला प्रदेश में प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 जून। राज्य के 33 जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आबंटन माह जुलाई 24 में जिलों द्वारा की जा रहीं राशन सामग्री भण्डारण की समीक्षा में 24 जून को पाया गया कि  सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है, जो कि काफी सुखद एवं गौरान्वित करने वाला पल है।

जिला कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा प्रति सप्ताह समय-सीमा की आयोजित बैठक में जिलें के राशन दुकानों में राशन भण्डारण की समीक्षा करते हुए उधारी राशि समय पर जमा कराये जाने हेतु जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव को निर्देश दिये जाते है, जिसके कारण जिलें के सभी राशन दुकानों से समय पर उधारी राशि प्राप्त हो जाती है। जिससे समय पर राशन भण्डारण की कार्रवाई में विलंब की स्थिति निर्मित नहीं होती।

जिलाध्यक्ष धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में इस जिलें द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन भण्डारण का कार्य सुचारू रूप से संपादित हो रहा है। खाद्य अधिकारी चित्रकान्त ध्रुव द्वारा भी राशन भंडारण कार्य में विशेष रुचि लेते हुए, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला, को सहयोग करते हुए उधारी राशि जमा कराई जाती है। राशन भंडारण के कार्य मे जिला कार्यालय के सुनील देवांगन के साथ साथ जिले के समस्त डिपो इंचार्ज, तकनीकी स्टॉफ, शाखा प्रबंधक, परिवहनकर्ता एवं इन सभी के अधिनस्थ कार्यरत सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान है।

वर्तमान आबंटन माह जुलाई 24 की भांति आगामी आबंटन माह अगस्त 24 तथा आने वाले सभी माहों में राशन भण्डारण के कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु पुन: सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news