सारंगढ़-बिलाईगढ़

दीप प्रज्वलित कर विधायक ने स्कूल का किया उद्घाटन
26-Jun-2024 8:26 PM
दीप प्रज्वलित कर विधायक ने स्कूल का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 जून। मुख्यालय के गुरुजी कैंपलेक्स में इंटरनेशनल ब्रिलियंट राइजिंग स्कूल का उद्घाटन विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े दीप जलाकर की । शाम 6 बजे कोसीर गांव के गुरु काम्पलेक्स में स्कूल उद्घाटन समारोह में पहुंची हुई । समारोह में द्वीप प्रज्वलित कर महापुरुषों को नमन करते हुए फीता काट कर स्कूल का शुभारंभ किये।

विधायक ने स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। साथ ही साथ नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संस्था प्रमुख भावना ने अपनी बात रखी वहीं विशेष रूप से क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलुन भारद्वाज ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, कोसीर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ,महेंद्र अग्रवाल संस्था के शिक्षकों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में घनश्याम मनहर, विष्णु चंद्रा, गनपत जांगड़े, थाना प्रभारी कुल दीप तिवारी लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, सामा. कार्यकर्ता लक्ष्मण जांगड़े, लैलुन भारद्वाज, लक्ष्मी लहरे, लाभो राम लहरे, भगत बंजारे चुरेंद्र लहरे, राम सुख जांगड़े, श्रीकांत जांगड़े, चन्द्रभाग बंजारे शिक्षकगण विद्यालय परिवार एवं पालकगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news