रायगढ़

बारिश से पुल का एक हिस्सा बहा
25-Aug-2024 4:53 PM
बारिश से पुल का एक हिस्सा बहा

विद्यार्थी पहुंच न सके विद्यालय, ग्रामीणों को हो रही समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 अगस्त। शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बारिश की वजह से कया गांव में एक पुल बह जाने से स्कूली छात्रों सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

घरघोड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कया में एक पुराना पुल एक हिस्सा शुक्रवार शाम हुई बारिश की वजह से बह गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल एक पुल एक दर्जन से भी अधिक गांवों को घरघोड़ा मुख्यालय से जोड़ता है। शाम से शुरू हुई बारिश की वजह से जलस्तर बढऩे की वजह से पानी पुल के उपर से बह रहा था।

शनिवार सुबह पानी उतरने पर ग्रामीणों ने देखा कि पुल का एक हिस्से को पानी अपने साथ बहा कर ले गया। जिससे इस मार्ग आवागमन  ठप हो गया। जहां स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाये, वहीं गांव के ग्रामीणों को अपनी दिनचर्या कार्य के लिये 15 किलोमीटर दूर अन्य मार्ग का सहारा लेना पड़ा। 

घरघोड़ा के लैलूंगा मार्ग में स्थित कया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शाम से हो रही तेज बारिश की वजह से रात में फुटहामुड़ा की तरफ से आने वाला मर्दन नाला उफान पर था। शुक्रवार की रात भर पुल के उपर से पानी बह रहा था। इस वजह से सुबह होते तक पानी के तेज बहाव ने रईघाट पुल के एक हिस्से के मिट्टी अपने साथ बहा कर ले गया, जिससे अधिकांश बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए।

सरपंच ने बताया कि कया गांव की आबादी 3 हजार से भी अधिक है। साथ ही साथ यह पुल उपयोग एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण घरघोड़ा जाने के लिये उपयोग करते हैं।

 मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए गांव के ग्रामीणों के अलावा स्कूली छात्रों को इस पुल का उपयोग नहीं करने की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news