रायगढ़

चालकों को हेलमेट वितरण, एसपी ने सडक़ सुरक्षा पर किया जागरूक
29-Aug-2024 4:55 PM
चालकों को हेलमेट वितरण, एसपी ने सडक़ सुरक्षा पर किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 अगस्त। जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई के बाद नियम तोडऩे वालों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं। इस पहल का लक्ष्य पांच हजार से अधिक व्यक्तियों को हेलमेट प्रदान करना है, जो लगातार जारी है।

आज, रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग के उर्दना पुलिस लाइन के समीप, एसपी दिव्यांग पटेल ने यातायात पुलिस और समाजसेवियों के साथ मिलकर नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया। एसपी पटेल ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा और परिवार की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें।

उन्होंने यह भी बताया कि मॉडिफाई साइलेंसर और निर्धारित मापदंड के अनुरूप नंबर प्लेट ना लगे वाहनों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें चालानी और वाहन जब्ती कार्रवाई की जाएगी। इस हेलमेट वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ डीएसपी ट्रैफिक रमेश चंद्रा, समाजसेवी सुनील लेन्ध्रा, मनोज अग्रवाल और अन्य मौजूद गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया और हेलमेट का वितरण किया गया।

समाजसेवियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों औेर मौजूद नागरिकों ने पुलिस के इस अभियान की सराहना की, जो सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और लोगों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करने के लिए उठाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news