रायगढ़

35 लाख का गांजा समेत 5 तस्कर बंदी
30-Aug-2024 4:58 PM
35 लाख का गांजा समेत 5 तस्कर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 अगस्त। सब्जी खरीदी बिक्री की आड़ में पड़ोसी राज्य ओडिशा से गांजा तस्करी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 175 किलो गांजा के साथ-साथ 43 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

जानकारी के अनुसार कल 28 अगस्त को जूटमिल पुलिस ने सक्ती और जांजगीर के गांजा तस्करों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 175 किलो गांजा और 43 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीमें अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हैं।

जूटमिल पुलिस को सूचना मिली थी कि सक्ती, जांजगीर-चांपा के कुछ व्यक्ति सब्जी खरीदी बिक्री की आड में अवैध रूप से ओडिशा से गांजा लाकर सक्ती, कोरबा में बिक्री करते हैं जिसकी पुष्टि व कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा रूट के थाना प्रभारियों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

इसी क्रम में कल दोपहर मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ कोडातराई हवाई पट्टी के पास घेराबंदी की। यहां एक सफेद रंग की अल्टो कार और एक छोटा हाथी टाटा खड़ी पाई गई, दोनों वाहनों में एक महिला समेत कुल 5 लोग मौजूद थे।

आरोपियों की पहचान संतराम खुंटे, सुमित्रा खुंटे, राजाराम सतनामी, अंकित सिंह और महेन्द्र टण्डन के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में दोनों गाडिय़ों से कुल 175 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार और छोटा हाथी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर सक्ती और कोरबा आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news