रायगढ़

मीना बाजार के सुरक्षा गार्डों ने लोगों को दौडक़र पीटा, वीडियो फैला
30-Aug-2024 4:52 PM
मीना बाजार के सुरक्षा गार्डों ने लोगों को दौडक़र पीटा, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 अगस्त। रायगढ़ के सावित्री नगर में लगा जन्माष्टमी मेला, आम जनता के लिये सरदर्द बन गया है और इस जगह संचालक द्वारा नियुक्त सुरक्षा गार्डो द्वारा लाठी डंडे से मारपीट जैसी घटना पर अब पुलिस ने भी कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं।

इस संबंध में स्थानीय रहवासियों ने बताया कल कल करीब 10 बजे मालधक्का से सावित्री नगर जाने वाले मार्ग पर कुछ रहवासी आगे जाना चाह रहे थे, लेकिन मीना बाजार संचालक द्वारा नियुक्त शादी वर्दी में निजी गार्डों द्वारा उनका रोका गया इसको लेकर बहस भी हुई और अचानक इन निजी गार्डों ने लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी। करीब 20 मिनट तक चले इस लाठी पिटाई के मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली लेकिन देर रात कोई कार्रवाई नही होनें से स्थानीय रहवासियों में गुस्सा फैलते चला गया।

इस संबंध में स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है जिसमें निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा स्थानीय लोगों पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें घायल कर रहे हैं और यह वीडियो उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया में वायरल करते हुए मीना बाजार संचालक की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठाये थे।

वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इसे संज्ञान में लिया और जूटमिल तथा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को तत्काल लाठी बरसाने वाले उन सभी निजी गार्डों को पकडऩे के आदेश दिये हैं।

साथ ही साथ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news